Page Loader
राहुल गांधी की प्रधानमंत्री से अपील, कहा- लोगों के खातों में सीधा कैश ट्रांसफर करे सरकार

राहुल गांधी की प्रधानमंत्री से अपील, कहा- लोगों के खातों में सीधा कैश ट्रांसफर करे सरकार

May 16, 2020
02:46 pm

क्या है खबर?

कोरोना महामारी संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से मंगलवार को घोषित किए गए 20 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राहत पैकेज पर फिर से विचार करने तथा लॉकडाउन से पीड़ित लोगों की सहायता के लिए उनके खाते में सीधे कैश ट्रांसफर करने की अपील की है। उन्होंने यह बात मीडिया से बात करते हुए कही है।

अपील

राहुल गांधी ने प्रधामंत्री मोदी से की यह अपील

राहुल गांधी ने कहा, "खाली पेट घर लौटने वाले प्रवासी मजदूर, किसान, छोटे व्यवसायों और अन्य प्रभावित लोगों को कर्ज की नहीं बल्कि पैसे की जरूरत है। देश के हर गरीब को पैसे की जरूरत है।" उन्होंने कहा, "मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध कर रहा हूं कि उन्हें इस पैकेज पर पुनर्विचार करें और लोगों के खातों में सीधे राशि ट्रांसफर करने के साथ मनरेगा किसानों को 200 दिन का रोजगार देना चाहिए। क्योंकि ये लोग हमारा भविष्य हैं।"

उदाहरण

राहुल ने सरकार को दिया मां का उदाहरण

राहुल गांधी ने कहा, "जब बच्चों को चोट पहुंचती है, तो मां कर्जा नहीं देती, बल्कि राहत के लिए तुरंत मदद देती है। कर्ज का पैकेज नहीं होना चाहिए था, बल्कि किसान, मजदूरों की जेब में तुरंत पैसे दिए जाने की आवश्यकता है।" उन्होंने कहा कि मांग बढ़ाने के लिए यदि सरकार ने पैसा नहीं दिया तो बहुत बड़ा आर्थिक नुकसान होगा। उन्‍होंने कहा, "प्‍यार से बोल रहा हूं, सरकार को इस पैकेज पर फिर से विचार करना चाहिए।"

जानकारी

भाजपा की बनती है जिम्मेदारी- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा, "यह उंगली उठाने का वक्‍त नहीं है। हमें इस संकट से लड़ना होगा। हम सबकों सड़कों पर भूखे पेट चलने वालों की मदद करनी होगी। भाजपा सरकार में है और उनके पास तक भी है तो यह उनकी जिम्‍मेदारी बनती है।"

तुलना

इंजन शुरू करने के लिए होती है ईंधन की जरूरत- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा, "इस समय बड़ी जरूरत मांग-आपूर्ति को शुरू करने की है। आपको गाड़ी चलाने के लिए तेल की जरूरत होती है। जब तक आप कार्बोरेटर में तेल नहीं डालेंगे, गाड़ी स्‍टार्ट नहीं होगी। मुझे डर है कि जब इंजन शुरू होगा तो तेल ना होने की वजह से गाड़ी चलेगी ही नहीं।" उन्‍होंने कोरोना वायरस पर कंट्रोल के लिए केरल की तारीफ करते हुए उसे मॉडल स्‍टेट बताया और अन्य राज्यों को सबक लेने की बात कही।

प्लानिंग

लॉकडाउन से निकलने के लिए बनानी होगी प्लानिंग

लॉकडाउन के चौथे चरण पर राहुल गांधी ने कहा कि हमें प्लानिंग के साथ लॉकडाउन से निकलना होगा। ना हमें इकनॉमी को ढहने देना है, ना ही अपने बुजुर्गों को खोना है। बेहतर प्‍लानिंग से हम दोनों चीजों को बैलेंस करके निकाल सकते हैं। बता दे कि राहुल गांधी ने हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन और नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी के साथ इस पर चर्चा की थी।