दिल्ली: लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर बेटे ने की पिता के खिलाफ शिकायत, FIR दर्ज
दिल्ली में एक शख्स पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने के लिए केस दर्ज किया गया है। दिलचस्प बात ये है कि उस पर ये केस उसके बेटे की शिकायत के आधार पर दर्ज किया है। उसके बेटे ने उसे कई बार लॉकडाउन के दौरान बाहर जाने से मना किया था और समझाने की कोशिश की थी। लेकिन जब वह नहीं माना तो उसके बेटे ने उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी।
रोजाना सुबह बाहर जाता था 59 वर्षीय आरोपी
दिल्ली पुलिस के अनुसार, 59 वर्षीय आरोपी रोजाना सुबह घर से बाहर घूमने जाता था। उसका 30 वर्षीय बेटा उसकी इस आदत से बेहद परेशान था। उसने अपने पिता को लॉकडाउन का मतलब और इसका मकसद समझाने की खूब कोशिश की, लेकिन पिता नहीं माना और आना-जाना जारी रखा। इससे तंग आकर बेटे को उसे रोकने का और कोई रास्ता नहीं सूझा और उसके खिलाफ पुलिश में शिकायत दर्ज करा दी। मामले में FIR दर्ज कर ली गई है।
आज राष्ट्रीय लॉकडाउन का दसवां दिन
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया था। ये लॉकडाउन 14 अप्रैल तक चलना है और आज इसका दसवां दिन है। लॉकडाउन के शुरूआती दिनों में शहरों में काम करने वाले लाखों प्रवासी मजदूरों के गांव की तरफ पलायन करने से बड़ी समस्या पैदा हुई थी। इसके अलावा अन्य कुछ लोग भी लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे और उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।
भारत में कोरोना वायरस के 2,301 मामले, 56 की मौत
अगर देशभर में कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो पिछले कुछ दिनों में नए मामलों में तेजी देखने को मिली है। अब तक कोरोना के 2,301 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 56 लोगों की मौत हो चुकी है। केंद्र सरकार ने तबलीगी जमात के आयोजन को मामलों में आए उछाल का कारण बताया है और कहा है कि देशभर में मामले तेजी से बढ़ने का कोई ट्रेंड नहीं है।
दिल्ली में 219 मामले, चार की मौत
वहीं राजधानी दिल्ली की बात करें तो शहर में आज सुबह नौ बजे तक 219 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से आठ ठीक होकर घर जा चुके हैं वहीं चार की मौत हुई है। दिल्ली में तबलीगी जमात के कारण मामलों में इजाफा देखने को मिला है जिसने पाबंदियों के बावजूद पिछले महीने निजामुद्दीन की मरकज मस्जिद में एक धार्मिक आयोजन किया था। इसमें शामिल होने वाले 400 से अधिक लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है।