दूसरे टी-20 में भी भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, मैच में बने ये बड़े रिकार्ड्स
सिडनी में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हरा दिया और तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान मैथ्यू वेड (58) और स्टीव स्मिथ (46) की पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 194/5 का स्कोर बनाया। जवाब में भारत ने चार विकेट खोकर मैच जीत लिया। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत की यह लगातार दसवीं जीत है, वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए लगातार नौवीं जीत।
भारत के खिलाफ दो टी-20 अर्द्धशतक जड़ने वाले विकेट कीपर बने वेड
ऑस्ट्रेलिया कप्तान और विकेट कीपर मैथ्यू वेड ने 32 गेंदों में 58 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इसके साथ ही वह भारत के खिलाफ दो टी-20 अर्द्धशतक जड़ने वाले ऑस्ट्रेलियाई विकेट कीपर बन गए हैं। पहला अर्द्धशतक उन्होंने 2012 में जड़ा था। इसी तरह उन्होंने अपने टी-20 करियर के 300 रन भी पूरे कर लिए हैं। वह ऐसा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के 14वें बल्लेबाज हैं। इस मामले में पहले पायदान पर डेविड वॉर्नर 2,265 रन है।
टी-20 में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले नौवें खिलाड़ी बने मैक्सवेल
ग्लेन मैक्सवेल ने 22 रनों की छोटी पारी में दो छक्के भी जड़े। इसके साथ वह (84 छक्के) टी-20 सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले दुनिया के नौवें खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में पहले नंबर पर भारत के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (127) हैं।
भारत के लिए सबसे ज्यादा टी-20 विकेट लेने वाले स्पिनर बने चहल
युजवेंद्र चहल ने 51 रन देकर एक विकेट लिया। वह टी-20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में जसप्रीत बुमराह (59) के साथ पहले पायदान पर पहुंच गए हैं। वह भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर भी बन गए हैं। चहल एक टी-20 में सबसे ज्यादा तीन बार 50 से अधिक रन खर्च करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में मोहम्मद सिराज (2) और क्रूणाल पांड्या (2) दूसरे पायदान पर है।
टी नटराजन ने की बेहतरीन गेंदबाजी
मैच में नटराजन ने 24 रन देकर हेनरिक्स (26) और डार्सी शॉर्ट (9) के विकेट लिए। उन्होंने अपने चार ओवर के कोटे में महज एक चौका खाया। ऐसे में वह टी-20 क्रिकेट में सबसे कम चौके खाकर दो विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
भारत के लिए टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खब्बू बल्लेबाज बने धवन
शिखर धवन ने इस मैच में 52 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इसके साथ उन्होंने (1,641) टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 1,600 रन पूरे कर लिए। वह ऐसा करने वाले पांचवें भारतीय खिलाड़ी हैं। इस मामले में कप्तान विराट कोहली 2,843 पहले पायदान पर है। धवन टी-20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बाएं हाथ के बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में सुरेश रैना (1,605), युवराज सिंह (1,177) और गौतम गंभीर (932) उनसे पीछे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 600 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले पहले भारतीय बने विराट कोहली
कप्तान विराट कोहली ने मैच में 40 रनों की पारी खेलकर भारत को जीत के नजदीक पहुंचाया। अपनी पारी का सातवां रन बनाते ही उनके ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 600 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन हो गए। वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय हैं। इसी तरह धवन ने अपनी पारी का 17वां रन बनाते ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में युवराज सिंह (283) को पीछे छोड़ दिया है। उनके ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (309) रन हो गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी अर्द्धशतकीय साझेदारी के बनाया चौथा सर्वाधिक स्कोर
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से किसी भी विकेट के लिए अर्द्धशतकीय साझेदारी नहीं हुई। इसके बाद भी टीम ने पूरे 20 ओवर खेलेकर 194/5 का स्कोर खड़ा कर दिया। यह टी-20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में बिना किसी अर्द्धशतकीय साझेदारी के बनाया गया चौथा सर्वाधिक टीम स्कोर है। बिना अर्द्धशतकीय साझेदारी के सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड अफगानिस्तान (210/7) के नाम है। उसके साल 2019 में आयरलैंड के खिलाफ यह कारनामा किया था।
भारत ने इस तरह हासिल की जीत
195 के लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत के बाद भारतीय टीम बीच के ओवरों में रनों के लिए जूझती दिखी। हालांकि, बाद में शिखर धवन (52) ने कप्तान कोहली (40) के साथ टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। भारत को अंतिम पांच ओवरों में 54 रनों की दरकार थी। इसके बाद हार्दिक पांड्या (22 गेंद 42 रन) और श्रेयष अय्यर (पांच गेंद 12 रन) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिला दी।