कोरोना वायरस: हरियाणा में सुधर रहे हालात, 135 दिनों बाद 24 घंटों में सिर्फ एक मौत
क्या है खबर?
हरियाणा में बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर लगाम लगी है।
इसका असर रोजाना होने वाली मौतों के आंकड़े पर भी नजर आने लगा है। नए मामलों की संख्या कम होने के साथ-साथ प्रदेश में रोजाना कोरोना वायरस के कारण जान गंवाने लोगों की संख्या भी कम हो रही है।
बीते दिन हरियाणा में 135 दिन बाद कोरोना वायरस के कारण महज एक मौत हुई। इससे पहले 6 जून को कोरोना के कारण एक मौत हुई थी।
कोरोना वायरस
हरियाणा में कुल संक्रमितों की संख्या 1.50 लाख पार
हरियाणा में बीते 1,019 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1.50 लाख हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, हरियाण में अब तक कोरोना महामारी के 1,50,033 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 10,042 सक्रिय मामले हैं, 1,38,351 लोग महामारी को हराकर ठीक हो चुके हैं और 1,640 लोगों की मौत हुई है।
भास्कर के अनुसार, प्रदेश में अब तक 23 लाख से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं।
कोरोना वायरस
प्रदेश में ऐसे बढ़ते गए मामले
प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 1.25 लाख से 1.50 लाख पहुंचने में 20 दिन लगे हैं।
इससे पहले के 25,000 मरीज यानी एक लाख से 1.25 मामले पहुंचने में महज 12 दिन का समय लगा था। उससे पहले 75,000 से एक लाख संक्रमित होने में 10 दिन का समय लगा था।
अगर बिल्कुल शुरुआत की बात करें तो 17 मार्च को पहला मामला सामने आने के 123 दिन बाद कुल मामले 25,000 पार हुंचे थे।
डाटा
ये हैं प्रदेश में महामारी से जुड़े कुछ अन्य महत्वपूर्ण आंकड़े
हरियाणा में कोरोना के सक्रिय मामलों में से 200 की हालत गंभीर है। इनमें से 31 वेंटिलेटर और 169 ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। वहीं अब 42 दिनों मरीजों की संख्या दोगुनी हो रही है। संक्रमण की रफ्तार धीमी होने से इस पर असर पड़ा है।
कोरोना वायरस
पूरे देश में महामारी की क्या स्थिति?
अगर पूरे देश की बात करें तो कोरोना वायरस के कुल मामले 75 लाख से अधिक हो गए हैं।
बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 55,722 नए मामले सामने आए और 579 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा।
इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 75,50,273 हो गई है। इनमें से 1,14,610 लोगों को इस खतरनाक वायरस के संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है।
वहीं 66,63,608 लोग महामारी को हराकर ठीक हो चुके हैं।
कोरोना संक्रमण
संक्रमण का पीक गुजरा, लेकिन ऐहतियात जरूरी- पैनल
इसी बीच सरकार द्वारा गठित एक पैनल ने दावा किया है कि फरवरी तक भारत में महामारी खत्म हो जाएगी।
पैनल ने कहा कि भारत में सितंबर में कोरोना संक्रमण का पीक गुजर चुका है और फरवरी तक महामारी खत्म हो सकती है।
हालांकि, पैनल ने यह भी कहा है कि अगर त्योहारी सीजन और सर्दियों के दौरान ऐहतियात नहीं बरते जाते हैं तो देश में एक महीने में 26 लाख तक कोरोना के नए मामले सामने आ सकते हैं।