बिहार: लोजपा की सरकार बनी तो जेल में होंगे नीतीश कुमार- चिराग पासवान
रविवार को एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी की सरकार आने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जेल भेजा जाएगा। चुनाव प्रचार के दौरान चिराग पासवान सत्ताधारी जनता दल (यूनाइटेड) और उसके सबसे बड़े नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ हमलावर रुख अपनाए हुए हैं। इसी कड़ी में उन्होंने रविवार को यह बड़ा दावा किया है। आइये, पूरी खबर जानते हैं।
चिराग ने नीतीश कुमार पर लगाए गंभीर आरोप
रविवार को बक्सर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए चिराग ने कहा, "जो मुख्यमंत्री भ्रष्टाचारी हो, जो मुख्यमंत्री युवा विरोधी हो, जो युवाओं को पलायन पर मजबूर कर दे, ऐसे मुख्यमंत्री को बदलना चाहिए कि नहीं चाहिए? मैंने इसका जिक्र घोषणापत्र किया है, जितना भ्रष्टाचार हुआ है, जितना घोटाला हुआ है, भले ही किसी अधिकारी ने किया हो या खुद मुख्यमंत्री ने किया हो, जांच कराई जाएगी और सबको जेल भेजा जाएगा।"
चिराग ने उठाया 'सात निश्चयों' में भ्रष्टाचार का मुद्दा
2015 के विधानसभा चुनावों से पहले नीतीश कुमार द्वारा किए गए 'सात निश्चयों' में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते हुए चिराग पासवान ने भीड़ से पूछा कि इनमें भ्रष्टाचार करने वालों का क्या करना चाहिए? क्या इन्हें जेल भेजा जाना चाहिए? पक्का? भीड़ के हां कहने पर उन्होंने कहा कि चिराग पासवान आज आपसे वादा करता है कि लोजपा की सरकार आने के बाद इसकी जांच की जाएगी और सबको जेल भेजा जाएगा।
चिराग ने कही नीतीश मुक्त सरकार बनाने की बात
इसके अलावा चिराग ने बिहार में नीतीश मुक्त सरकार बनाने की बात कही है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'आप सभी से अनुरोध है कि जहां भी लोजपा के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे है उन सभी स्थानों पर बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट को लागू करने के लिए लोजपा के प्रत्याशियों को वोट दें और अन्य स्थानों पर भारतीय जनता पार्टी के साथियों को दें। आने वाली सरकार नीतीश मुक्त सरकार बनेगी।'
बिहार में कब है चुनाव?
बिहार में इसी महीने से विधानसभा चुनाव शुरू हो रहे हैं। राज्य में 28 अक्टूबर से 7 नवंबर के बीच तीन चरणों में वोट डाले जाएंगे। पहले चरण में 28 अक्टूबर को 16 जिलों की 71 सीटों पर वोटिंग होगी। दूसरे चरण में 3 नवंबर को 17 जिलों की 94 सीटों पर और तीसरे चरण में 7 नवंबर को 15 जिलों की 78 सीटों पर वोटिंग होगी। 10 जिलों में दो चरणों में वोटिंग होगी। नतीजे 10 नवंबर को आएंगे।