जानें कैसे करियर के बीच में साल भर का गैप आपके लिए हो सकता है फायदेमंद
क्या है खबर?
अब तक आमतौर पर यह देखा जाता था कि छात्र अपनी पढ़ाई के बीच में ब्रेक लेकर कुछ समय के लिए देश-विदेश की यात्रा के निकल जाया करते थे, लेकिन अब करियर गैप का चलन नौकरीपेशा लोगों में भी प्रचलित हो गया है।
2005 में हुए हार्वर्ड बिजनेस रिव्यू के एक सर्वेक्षण में पाया गया था कि 37 प्रतिशत उच्च शिक्षा प्राप्त महिलाएं और 24 प्रतिशत पुरुषों ने अपना करियर वापस लौटने के इरादे से बीच में छोड़ दिया था।
करियर गैप
महामारी के बाद करियर गैप हो रहा सामान्य
विजनेट सिस्टम्स इंडिया के एमडी और BFSI बिजनेस के ग्लोबल हेड आलोक बंसल कहते हैं, "कोरोना वायरस महामारी के बाद रोजगार के क्षेत्र में एक वर्ष का करियर गैप सामान्य होता जा रहा है।"
उन्होंने आगे कहा, "बहुत से लोग अब अपने विकल्पों पर विचार कर रहे हैं और अपनी प्राथमिकताओं के साथ-साथ जीवन को दोबारा नए सिरे से शुरू करना चाहते हैं और ऐसा करना बिल्कुल ठीक है।"
स्किल
करियर गैप के दौरान सीखें नई स्किल
अपने करियर में आगे बढ़ते रहने के लिए समय के साथ-साथ नई स्किल सीखना जरूरी होता है।
इन स्किल को सीखने का सबसे सही समय आपके करियर गैप के दौरान हो सकता है। आप चाहें तो अपने करियर से जुड़े विभन्न प्रकार के कोर्सेज को ऑफलाइन या ऑनलाइन कैसे भी ले सकते हैं।
इन स्किल को सीखने के बाद आपका रिज्यूमे बेहतर होने के साथ-साथ आपको रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे।
ट्रैवल प्लान
ट्रैवल प्लान बनाएं, नए लोगों से करें मुलाकात
साल भर के करियर गैप के दौरान ऐसा कई बार होगा जब आपको अकेलापन या बोरियत महसूस होगी, इसलिए अपने समय का सदुपयोग करें और एक नई जिंदगी जीने की कोशिश करें।
बेहतर होगा कि आप इस दौरान किसी लम्बे टूर पर पर्यटन के लिए चले जाएं। आज के समय में आपको कई किफायती ट्रैवलिंग पैकेज मिल जाएंगे।
इ्स दौरान आपकी कई लोगों से मुलाकात भी होगी जिनसे आप जिंदगी कुछ अलग बातें जान पाएंगे।
विकल्प
करियर के नए विकल्प तलाशें
हो सकता है कि आप जिस क्षेत्र में काम कर रहे हों, आपका उससे अलग किसी अन्य क्षेत्र में काम करने का मन हो।
करियर गैप का समय करियर के ऐसे ही नए विकल्पों को तलाशने का समय है।
किसी को पेंटिंग, किसी को डांसिंग तो किसी का फोटोग्राफी का शौक होता है, आज के समय में करियर के सभी विकल्प बेहतर हैं, लेकिन उसके लिए शर्त यह है कि आपको उसके लिए प्रतिबद्ध होना पड़ेगा।
मुलाकात
दोस्तों-रिश्तेदारों से करें मुलाकात, सुख-दुख के बनें साथी
आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम सिर्फ अपनी जिंदगी में ही व्यस्त रहते हैं, दूसरे परिवार या रिश्तेदारों की जिंदगी में क्या हो रहा है, उसके खुशी-गम के बारे में हम कम दिलचस्पी रखते हैं। लेकिन जब आप उनके पास जाएंगे और उनके सुख-दुख के साथी बनेंगे तो आपको और उनको दोनों को अच्छा महसूस होगा।
करियर गैप का समय इसके लिए बिल्कुल सही समय है। इसमें अपनी जान-पहचान के लोगों से जरूर मिलें।