
फिर बढ़े रसोई गैस के दाम, पिछले नौ महीने में 190 रुपये महंगा हुआ सिलेंडर
क्या है खबर?
देश में पेट्रोल-डीजल के साथ रसोई गैस की कीमतों में भी लगातार इजाफा हो रहा है। तेल कंपनियों ने इस साल के नौ महीनों में ही सात बार रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी की है। कंपनियों ने बुधवार से रसोई गैस सिलेंडरों पर 25 रुपये बढ़ा दिए हैं।
हालांकि, यह कीमत सब्सिडी और उज्ज्वला योजना वाले सिलेंडर पर लागू नहीं होगी। कोरोना महामारी के बीच लगातार बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़कर रख दी है।
कीमत
अब 884.50 रुपये का हो गया सिलेंडर
इस बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली और मुंबई में गैर सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 884.50 रुपये हो गई है। अभी तक इसके दाम 859.50 रुपये थे।
इसी तरह कोलकाता में रसोई गैस सिलेंडरों की कीमत बढ़कर 911 रुपये पर पहुंच गई है। पहले यहां सिलेंडर की कीमत 886 रुपये थी।
इसी तरह चेन्नई में गैस सिलेंडर 900.50 रुपये का हो गया है, जो अब तक 875.50 रुपये में बिक रहा था।
जानकारी
पूरे देश में एक समान होती सिलेंडरों की कीमत
बता दें कि पूरे देश में LPG के दाम एक समान ही होते हैं, लेकिन सरकार कुछ चुनिंदा ग्राहकों को इस पर सब्सिडी देती है। हालांकि, पिछले कुछ साल के दौरान महानगरों और बड़े शहरों में बढ़ती कीमतों के बाद सब्सिडी बंद हो गई है।
महंगाई
19 किलोग्राम वाले सिलेंडर पर बढ़ाए 75 रुपये
तेल कंपनियों ने घरेलू सिलेंडर के साथ 19 किलोग्राम वाले व्यावसायिक सिलेंडरों की कीमतों में भी 75 रुपये का इजाफा किया है।
इसके साथ अब दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला LPG सिलेंडर पिछले महीने के 1,618 रुपये के मुकाबले 1,693 रुपये का हो गया है।
कोलकाता में इसकी कीमत 1,697 रुपये से बढ़कर 1,772 रुपये, मुंबई में 1,574 रुपये से बढ़कर 1,649 रुपये और चेन्नई में इसकी कीमत 1,756 रुपये से बढ़कर 1,831 रुपये पहुंच गई है।
बढ़ोतरी
तेल कंपनियों ने नौ महीनें में बढ़ाए 190 रुपये
2021 में घरेलू गैस की कीमतों में बड़ी बढ़ोतरी हुई है। इस साल नौ महीने में 190.50 रुपये का इजाफा हो चुका है।
कंपनियों ने 4 फरवरी को 25 रुपए, 15 फरवरी को 50 और 25 फरवरी को 25 रुपए बढ़ाए थे।
उसके बाद 1 मार्च को 25, 15 जुलाई को 25 रुपये बढ़ाए गए थे और उस समय सिलेंडर 859.50 रुपए का हो गया था। इसके उलट कंपनियों ने अप्रैल में कीमतों में 10 रुपए की कटौती की थी।
कटौती
तेल कंपनियों ने जून में व्यावसायिक सिलेंडरों पर की थी 122 रुपये की कटौती
बता दें कि जून महीने में तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले व्यावसायिक सिलेंडरों की कीमत में 122 रुपये की भारी कटौती की थी। हालांकि, घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।
इससे पहले 1 मई को भी कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले सिलेंडरों की कीमत में 45.50 रुपए की कटौती की थी।
उस दौरान कीमत 1,641 रुपये से घटकर 1595.5 रुपये पर आ गई थी, लेकिन अब कंपनियों ने फिर से कीमतों में इजाफा कर दिया।