सिंगापुर में मिला कोरोना का नया स्ट्रेन, मुख्यमंत्री केजरीवाल ने की उड़ानें रद्द करने की मांग
कोरोना वायरस महामारी के सामने आने के बाद दुनियाभर में इस वायरस के कई स्ट्रेन सामने आ चुके हैं। ये सभी चिकित्सा विशेषज्ञों के लिए चिंता का विषय बने हुए हैं। इसी बीच अब सिंगापुर में भी वायरस का नया स्ट्रेन सामने आया है। इसको लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चिंता व्यक्त की है और इसे बच्चों के लिए खतरनाक बताते हुए केंद्र सरकार से सिंगापुर की सभी उड़ानों को तत्काल रद्द करने की मांग की है।
सिंगापुर में सामने आया कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन
सिंगापुर में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन B.1.617 का पता लगाया गया है। यह मुख्य रूप बच्चों को संक्रमण की चपेट में ले रहा है। रविवार को सिंगापुर में इसके 38 नए मामले सामने आए हैं। पिछले आठ महीनों में यह संक्रमण का सबसे बड़ा आंकड़ा है। चौंकाने वाले बात यह है कि संक्रमित मिले नए मामलों में सबसे अधिक संख्या बच्चों की है। सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्री ओं ये कुंग ने भी इसे बच्चों के लिए खतरनाक बताया है।
भारत में तीसरी लहर का कारण बन सकता है सिंगापुर का स्ट्रेन- केजरीवाल
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए सिंगापुर में मिले नए स्ट्रेन को लेकर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने लिखा, 'सिंगापुर में आया कोरोना का नया स्ट्रेन बच्चों के लिए बेहद ख़तरनाक बताया जा रहा है और यह भारत में तीसरी लहर का कारण बन सकता है।' उन्होंने आगे लिखा, 'मेरी केंद्र सरकार से अपील है कि सिंगापुर के साथ हवाई सेवाएं तत्काल रद्द हों और बच्चों के लिए वैक्सीन के विकल्पों पर प्राथमिकता से काम हो।'
विशेषज्ञों ने जताई तीसरी लहर में बच्चों के प्रभावित होने की आशंका
विशेषज्ञ पहले ही भारत में कोरोना महामारी की तीसरी लहर आने की आशंका जता चुके हैं। इतना ही नहीं उन्होंने इसमें बच्चों के अधिक प्रभावित होने की आशंका जताई है। विशेषज्ञों ने तर्क दिया है कि महामारी की पहली लहर में बुजुर्ग और दूसरी में युवा सबसे अधिक संक्रमण की चपेट में आए हैं। ऐसे में तीसरी लहर में बच्चों के चपेट में आने की आशंका है। कार्डियक सर्जन डॉ देवी शेट्टी ने भी ऐसी ही आशंका जताई है।
दिल्ली में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
बता दें कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में टेस्ट पॉजिटिविटी देर गिरकर सात प्रतिशत से नीचे आ गई है। यहां पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 4,482 नए मामले सामने आए और 265 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ कुल मामलों की संख्या 13,98,391 पर पहुंच गई है। इनमें से 21,846 की मौत हो गई और वर्तमान में 56,049 सक्रिय मामले हैं।