कोरोना से जान गंवाने वालों के परिवार को मिलेगी 50,000 रुपये की आर्थिक मदद- अरविंद केजरीवाल
क्या है खबर?
देश में कोराना वायरस महामारी के प्रकोप में कई परिवार तबाह हो गए तो सैकड़ों बच्चों के सिर से माता-पिता का साया उठ गया।
ऐसे हालातों के बीच दिल्ली सरकार ने मंगलवार को ऐसे परिवार और बच्चों को संबल प्रदान करने के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की है।
इसमें जहां महामारी में जान गंवाने वालों के परिवार को 50,000 रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी, वहीं बेसहारा हुए बच्चों के पालन-पोषण के लिए प्रतिमाह 2,500 रुपये और मुफ्त शिक्षा दी जाएगी।
ऐलान
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने किया मदद का ऐलान
NDTV के अनुसार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, "कोरोना के खिलाफ जारी इस जंग में कुछ परिवार बेहद मुश्किल हालातों का सामना कर रहे हैं, ऐसे सभी जरूरतमंद परिवारों के लिए आज हम राशन से लेकर पेंशन तक जैसी चार महत्वपूर्ण घोषणाएं करने जा रहे हैं।"
उन्होंने कहा, "कई बच्चों ने अपने माता-पिता को खो दिया है। उन्हें खुद को अकेला नहीं समझना चाहिए। मैं हर समय उनके साथ हूं।"
मदद
"बेसहारा हुए बच्चों को प्रतिमाह मिलेगी 2,500 रुपये की सहायता"
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, "कोरोना महामारी में अनाथ हुए बच्चों को 25 साल की आयु तक प्रतिमाह 2,500 रुपये रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा उनकी शिक्षा और परवरिश का खर्च भी दिल्ली सरकार उठाएगी।"
उन्होंने आगे कहा, "कोरोना से जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को अनुग्रह राशि के रूप में 50,000 रुपये की सहायता दी जाएगी। इसी तरह इकलौते कमाने वाले सदस्य की मौत पर 2,500 रुपये पेंशन प्रतिमाह अतिरिक्त दी जाएगी।"
जानकारी
इस तरह से मिलेगी सहायता राशि
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि यदि पति अकेला कमाने वाला था तो पत्नी को अनुग्रह राशि दी जाएगी। इसी तरह यदि मृतक अविवाहित था तो यह राशि उसके माता-पिता को दी जाएगी। किसी भी प्रभावित परिवार को सरकारी सहायता से वंचित नहीं रखा जाएगा।
राशन
72 लाख राशन कार्ड धारकों को मुफ्त मिलेगा एक महीने का राशन- केजरीवाल
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 72 लाख राशन कार्ड धारकों को इस महीने मुफ्त राशन में दिया जाएगा।
केंद्र की तरफ से भी इन राशन कार्ड धारकों को 5 किलो राशन मुफ्त में मिलेगा। ऐसे में इस महीने 10 किलो राशन मुफ्त में मिलेगा।
उन्होंने कहा कि कई लोग राशन कार्ड नहीं बनवा पाए हैं। ऐसे में इन लोगों को भी बिना कार्ड के राशन दिया जाएगा। इसके लिए उनसे किसी भी प्रकार का दस्तावेज नहीं मांगा जाएगा।
संक्रमण
दिल्ली में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
बता दें कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में टेस्ट पॉजिटिविटी देर गिरकर सात प्रतिशत से नीचे आ गई है।
यहां पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 4,482 नए मामले सामने आए और 265 लोगों की मौत हुई है।
इसी के साथ कुल मामलों की संख्या 13,98,391 पर पहुंच गई है। इनमें से 21,846 की मौत हो गई और वर्तमान में 56,049 सक्रिय मामले हैं।