घरेलू हिंसा मामले में कोर्ट में फिर पेश नहीं हुए हनी सिंह, अदालत ने लगाई फटकार
क्या है खबर?
जाने-माने रैपर और गायक हनी सिंह अक्सर अपनी गतिविधियों के कारण विवादों में बने रहते हैं।
हाल में उनकी पत्नी शालिनी तलवार ने उनपर घरेलू हिंसा, यौन हिंसा और मानसिक उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था।
इसी मामले में उन्हें आज यानी 28 अगस्त को कोर्ट में पेश होना था, लेकिन वह कोर्ट में हाजिर नहीं हो पाए। इस पर कोर्ट ने सख्त लहजा अपनाते हुए कहा है कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है।
अगली तारीख
कोर्ट ने हनी को 3 सितंबर को पेश होने के लिए कहा
यह दूसरी बार है जब हनी कोर्ट के आदेश के बाद अदालत में पेश नहीं हो पाए। उन्हें घरेलू हिंसा मामले में आज दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में पेश होना था।
दूसरी बार कोर्ट के आदेश की अवहेलना के बाद मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट तानिया सिंह ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है।
मामले में कोर्ट ने हनी को 3 सितंबर को दोपहर साढ़े 12 बजे पेश होने के लिए कहा है।
दलील
हनी के वकील ने दी ये दलील
सिंगर हनी के वकील ने कोर्ट में दलील दी है कि उनके मुवक्किल स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के कारण कोर्ट के समक्ष पेश नहीं हो पाए हैं। उनके वकील की तरफ से कहा गया कि हनी बुखार से पीड़ित हैं।
हनी को कोर्ट की पिछली सुनवाई में अपनी इनकम का एफीडेविट जमा करने के लिए कहा गया था।
अब उनके वकील ने आश्वासन दिया है कि हनी मेडिकल रिकॉर्ड और इनकम एफीडेविट के साथ पेश होंगे।
मुआवजा
शालिनी ने मांगा था 10 करोड़ रुपये का मुआवजा
हनी की पत्नी शालिनी ने मामले में 10 करोड़ रुपये का मुआवजा मांगा था।
शालिनी ने कोर्ट में यह अपील की थी कि सिंगर को हर महीने दिल्ली में फ्लैट का 5 लाख किराया देना होगा, क्योंकि वह अपनी मां के सहारे नहीं रहना चाहती हैं।
उन्होंने हनी के साथ दूसरी महिलाओं के संबंध होने की बात भी कही थी। हनी ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी करते हुए पत्नी के घरेलू हिंसा के आरोपों को झूठा बताया था।
शादी
2011 में हनी ने रचाई थी शालिनी से शादी
हनी ने शालिनी से 20 साल की दोस्ती और प्यार के बाद 2011 में शादी रचाई थी। यह शादी सिख रीति-रिवाज से दिल्ली में संपन्न हुई थी। उन्होंने काफी गुपचुप तरीके से यह शादी रचाई थी।
2014 में पहली बार दुनिया को पता चला था कि हनी शादीशुदा हैं।
शालिनी ने अपनी याचिका में बताया था कि हनी जब गायक के तौर पर हिट होने लगे थे तो उन्होंने जानबूझकर शादीशुदा होने की बात सबसे छिपाई थी।