भारत में सुपरकारें लॉन्च करने को तैयार मैक्लेरेन, कीमतों का किया खुलासा
कुछ हफ्ते पहले ही ब्रिटिश ऑटो कंपनी मैक्लेरेन की भारत में लाइन-अप की खबरें आई थी, जिसमें कंपनी ने इसे अपने वेबसाइट पर अपडेट किया था। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मैक्लेरेन जल्द ही भारतीय बाजार में आ सकती है। मैक्लेरेन भारत में GT, 720S और 720S स्पाइडर सुपरकारें लाने वाली है, जिनकी कीमत की घोषणा भी कंपनी ने कर दी है। तो आइए जानते हैं कौन-सी कार कितने कीमत पर बेची जाएगी।
कंपनी की सबसे सस्ती कार होगी मैक्लेरेन GT
मैक्लेरेन GT भारत में कंपनी की सबसे सस्ती सुपरकार होगी। इसकी कीमत 3.72 करोड़ रुपये रखी गई है। साथ ही 29.77 लाख रुपये में एक प्री-कॉन्फिगर ऐड-ऑन पैक भी पेश की जाएगी, जिसमें पार्किंग सेंसर, रियर कैमरा, वाहन लिफ्ट और बहुत कुछ शामिल है। इसमें 4.0 लीटर ट्विन टर्बो V8 इंजन लगाया गया है जो 611bhp का पॉवर और 630nm का टार्क जनरेट करता है। यह कार सिर्फ 3.2 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की गति प्राप्त कर लेती है।
मोनोकॉक प्लेटफॉर्म के मॉडिफाई वर्जन पर बनी है मैक्लेरेन 720S
मैक्लेरेन 720S दुनिया भर में कंपनी की सबसे लोकप्रिय कारों में से एक है, जिसे मोनोकॉक प्लेटफॉर्म के मॉडिफाई वर्जन पर तैयार किया गया है। भारत में इसकी कीमत 4.65 करोड़ रुपये बताई गई है। इसमें 4.0 लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन लगाया गया है जो 710bhp का पॉवर तथा 770nm का टार्क जनरेट करता है। इसमें भी 43.31 लाख रुपये में एक प्री-कॉन्फिगर पैक पेश होगा, जो कार को फ्रंट सस्पेंशन लिफ्ट, प्रीमियम 12-स्पीकर बोवर्स और विल्किंस ऑडियो सिस्टम देगा।
इन कीमतों पर आएगी मैक्लेरेन 720S स्पाइडर
मैक्लेरेन 720S स्पाइडर स्टैंडर्ड मॉडल का अपडेटेड वर्जन है और इसकी कीमत भारतीय बाजार में 5.04 करोड़ रुपये रखी गई है। इसके हार्ड टॉप रूफ के लिए रियर शेल्फ को रिडिजाइन किया गया है, जिससे छत को खुलने या बंद होने में सिर्फ 11 सेकंड का समय लगता है। 720S स्पाइडर में 4.0 लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन लगाया गया है जो 720hp पावर और 770Nm का टार्क बनाता है। इसकी अधिकतम स्पीड 341 किमी प्रति घंटा है।
जल्द हो सकता है आर्टुरा हाइब्रिड सुपरकार की कीमत का खुलासा
मैक्लेरेन हाल ही में लॉन्च की गई आर्टुरा हाइब्रिड सुपरकार की कीमतों का खुलासा भी जल्द ही कर सकती है। उम्मीद है कि इसकी कीमत GT और 720S के बीच में होगी। वैश्विक बाजार में मौजूद इसके मॉडल के आधार पर आर्टुरा 3.0 लीटर V6 इंजन जो 585hp का पावर जनरेट करता है और 93hp इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा संचालित होती है। साथ ही 130kph तक की गति से कार में 31 किमी तक की इलेक्ट्रिक-ओनली रेंज दी गई है।