दिल्ली: गाजीपुर फूल मंडी में मिला IED निष्क्रिय किया गया, स्पेशल सेल में मामला दर्ज
शुक्रवार सुबह दिल्ली की गाजीपुर फूल मंडी में एक लावारिस बस्ते में विस्फोटक पाया गया था। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने इलाके में घेराबंदी की और दूसरी सुरक्षा एजेंसियों को मौके पर बुलाया गया। बाद में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड्स (NSG) की टीम ने मौके पर पहुंचकर नियंत्रित धमाका कर विस्फोटक को निष्क्रिय किया। गाजीपुर फूल मंडी में भारी भीड़ रहती है और विस्फोटक मिलने की घटना ने सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है।
सुबह करीब 10 बजे दी गई पुलिस को सूचना
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें सुबह करीब 10 बजे मंडी में एक लावारिस बैग मिलने की सूचना मिली थी। इसके बाद दमकल विभाग की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और पुलिस भी वहां पहुंच गई। स्पेशल सेल के अधिकारियों को भी फूल मंडी में भेजा गया था। मंडी में पहुंचकर पुलिस ने लोगों को हटाया और इलाके को अपने कब्जे में लिया। बाद में NSG के बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया।
नियंत्रित धमाका कर निष्क्रिय किया गया विस्फोटक
बैग में रखा था IED- पुलिस कमिश्नर
NDTV से बात करते हुए दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कहा कि एक ग्राहक के छोड़े बैग में इम्प्रूवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) रखा हुआ था, जिसे नियंत्रित धमाके से निष्क्रिय कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि संदिग्ध व्यक्ति सुबह करीब 9:30 बजे स्कूटी पर फूल लेने के लिए मंडी में आया था और बैग रखकर चला गया। बाद में किसी दूसरे ग्राहक ने इस बैग को देखा और पुलिस को जानकारी दी गई।
स्पेशल सेल ने दर्ज किया मामला
दिल्ली पुलिस ने बयान जारी कर बताया कि इस घटना को लेकर स्पेशल सेल में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अलग-अलग एजेंसियों के साथ मिलकर इसकी तह तक जाने का प्रयास कर रही है। वहीं NSG ने कहा कि विस्फोटक के सैंपल ले लिए गए हैं और इसमें इस्तेमाल किए गए रसायन को लेकर जल्द ही रिपोर्ट जमा की जाएगी। बता दें कि सुरक्षा एजेंसियों ने गणतंत्र दिवस पर हमलों की चेतावनी जारी की हुई है।
गणतंत्र दिवस को लेकर जारी है अलर्ट
सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से जारी अलर्ट में कहा गया है कि गणतंत्र दिवस और पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की शुरुआत से पहले आतंकी संगठन भीड़भाड़ वाली जगहों, बड़े नेताओं और महत्वपूर्ण ठिकानों को निशाना बना सकते हैं। इसके चलते वरिष्ठ अधिकारियों को बलों को तैयार रखने और दूसरी एजेंसियों के साथ समन्वय मजबूत करने को कहा गया है। इसके अलावा हवाई अड्डे जैसी जगहों पर क्विक रिस्पॉन्स टीमों को तैनात करने की सलाह दी गई है।