Page Loader
टिंडर पर महिला ने दी राष्ट्रपति भवन उड़ाने और परमाणु हमले की धमकी, तलाश शुरू

टिंडर पर महिला ने दी राष्ट्रपति भवन उड़ाने और परमाणु हमले की धमकी, तलाश शुरू

Feb 22, 2019
05:47 pm

क्या है खबर?

डेटिंग ऐप टिंडर पर एक महिला ने राष्ट्रपति भवन को बम से उड़ाने और दिल्ली पर परमाणु हमले की धमकी दी है। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने महिला की तलाश शुरू कर दी है। दरअसल, दिल्ली की लक्ष्मी नगर में रहकर CA की तैयारी करने वाले एक छात्र की डेटिंग ऐप टिंडर पर एक महिला से लड़ाई हो गई थी, जिसके बाद महिला ने ये धमकियां दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में लगी है।

धमकी

झगड़ा होने के बाद धमकी

छात्र ने बताया कि टिंडर पर बात करते-करते एक महिला से उसकी लड़ाई हो गई। इसके बाद महिला ने धमकी देते हुए कहा, "तुम जानते नहीं मैं कौन हूं। जब दिल्ली पर परमाणु हमला होगा और राष्ट्रपति भवन को बम से उड़ाया जाएगा, तब तुम्हें पता चलेगा।" इतना कहकर महिला ने चैटिंग करनी बंद कर दी। छात्र ने तुरंत पुलिस को मामले की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस और दूसरी एजेंसियों के अधिकारियों ने उससे रातभर पूछताछ की।

तलाश

महिला की तलाश जारी

छात्र से पूछताछ कर रहे अधिकारियों ने बताया कि छात्र ऑबसेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर (OCD) से पीड़ित है और उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि उन्हें आशंका है यह धमकी एक अफवाह है। साथ ही पुलिस ने धमकी देने वाली महिला की तलाश शुरू कर दी है और टिंडर से महिला की पहचान करने में मदद मांगी है।

टिंडर

नए लोगों के मिलने का ठिकाना है टिंडर

टिंडर एक डेटिंग ऐप है जिसकी शुरुआत सितंबर 2012 में हुई थी। फेसबुक की तरह इसे भी शुरुआत में केवल कॉलेजों में शुरू किया गया था। धीरे-धीरे यह दुनिया के सबसे बड़ी डेटिंग प्लेटफॉर्म में शामिल हो गई। दुनिया में सबसे ज्यादा अमेरिका में टिंडर इस्तेमाल किया जाता है। इसके बाद इंग्लैंड और ब्राजील का नंबर आता है। टिंडर का दावा है कि उसके प्लेटफॉर्म पर अब तक 20 बिलियन से ज्यादा मैच हो चुके हैं।