
सुरक्षा बलों ने गणतंत्र दिवस से पहले आतंकी हमले की सूचना के मद्देनजर जारी किया अलर्ट
क्या है खबर?
सुरक्षा एजेंसियों से मिली संभावित आतंकी हमलों की खुफिया सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने देश में विधानसभा चुनाव वाले पांचों राज्यों (पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर) सहित राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित देश के अन्य हिस्सों में गणतंत्र दिवस समारोह के लिए विस्तृत अलर्ट जारी किया है।
सुरक्षा बलों ने चुनाव वाले राज्यों और दिल्ली सहित अन्य बड़े शहरों में तैनात अधिकारियों और पुलिस बलों को हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह चौकस रहने को कहा है।
रिपोर्ट
सभी राज्यों की पुलिस के साथ साझा की गई है रिपोर्ट
न्यूज 18 के अनुसार, सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकी हमले की सूचना वाली रिपोर्ट को सभी राज्यों के अधिकारी और पुलिस के साथ साझा कर आवश्यक तैयार करने को कहा है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि विभिन्न आतंकी संगठन और अन्य उत्पाती तत्व भीड़-भाड़ वाली जगहों और बाजारों के अलावा बड़े नेताओं और सुरक्षा बलों के परिसरों को निशाना बनाने के लिए हमले या विस्फोट की योजना बना सकते हैं। ऐसे में सतर्कता बरतना बेहद जरूरी है।
सलाह
राज्यों की पुलिस को यह दी गई है सलाह
राज्यों की पुलिस को भेजी गई अलर्ट की रिपोर्ट में कहा गया है कि वरिष्ठ अधिकारियों को सभी सहयोगी एजेंसियों और अधिकारियों के साथ आवश्यक समन्वय रखते हुए सुरक्षा अभ्यास, सुरक्षा उपकरणों का महत्व, आकस्मिक स्थिति में बरती जाने वाली सावधानी और की जाने वाली कार्रवाई की जानकारी देनी चाहिए।
इसी तरह सूचना के त्वरित आदान-प्रदान और प्रभावी समन्वय के लिए सभी नियंत्रण कक्षों को 24 घंटे संचालित रखना चाहिए।
सतर्क
राज्य की खुफिया इकाइयों को भी करना होगा सतर्क
अलर्ट में राज्य के पुलिस अधिकारियों को समय पर सूचना हासिल करने के लिए अपनी खुफिया इकाइयों को सक्रिय करने के अलावा, क्षेत्र में पुलिस और जिम्मेदार लोगों के बीच संपर्क बढ़ा देना चाहिए।
इसके अलावा किसी भी हमले की स्थिति में हवाई अड्डों जैसे उपयुक्त स्थानों पर त्वरित कार्रवाई टीमों को तैनात किया जाना चाहिए।
इसी तरह अपने-अपने क्षेत्रों में होने वाली सभी गतिविधियों पर पैनी नजर रखते हुए गश्त बढ़ानी चाहिए।
सतर्कता
सुरक्षा बलों के परिसरों में विशेष सतर्कता बरतने के भी दिए हैं निर्देश
अलर्ट में सभी सुरक्षा बलों को धार्मिक रूप से आकस्मिक योजना का पूर्वाभ्यास करने और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए अपने परिसर के बाहर और अंदर तैनात अधिकारी और कर्मचारियों को अत्यधिक सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है।
इसके अलावा सुरक्षा बलों के सभी परिसरों के अंदर और बाहर 24 घंटे पैनी नजर रखनी चाहिए। साथ ही परिसरों के आस-पास अनाधिकृत लोगों के आवागमन को पूरी तरह से रोकना चाहिए।
CCTV
CCTV कैमरों को नियमित जांच करने के भी दिए हैं निर्देश
अलर्ट के तहत सभी राज्यों की पुलिस को अपने-अपने क्षेत्रों में सुरक्षा के लिए लगाए गए सभी CCTV कैमरों की जांच करनी चाहिए और किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि नजर आने पर उसकी जांच की जानी चाहिए।
इसके अलावा गणतंत्र दिवस को देखते हुए समय-समय पर प्रसिद्ध जगहों पर डॉग स्क्वायड का भी प्रयोग करना चाहिए और आपात स्थिति की संभावना में मेडिकल बैकअप तैयार रखा जाना चाहिए। सुरक्षा के लिए ये उपाय जरूरी है।