Page Loader
रणबीर और श्रद्धा कपूर अभिनीत लव रंजन की फिल्म की रिलीज डेट का हुआ ऐलान

रणबीर और श्रद्धा कपूर अभिनीत लव रंजन की फिल्म की रिलीज डेट का हुआ ऐलान

Feb 19, 2021
07:04 pm

क्या है खबर?

हाल ही में बॉलीवुड में कई फिल्मों के रिलीज डेट का ऐलान किया गया है। अब रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर अभिनीत लव रंजन की आगामी फिल्म की रिलीज डेट के बारे में जानकारी दी गई है। निर्देशक लव ने इस फिल्म को अगले साल होली के अवसर पर 18 मार्च, 2022 को रिलीज करने का फैसला किया है। फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं किया गया है। फिल्म में रणवीर और श्रद्धा मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।

बयान

'लव फिल्म्स' ने ट्विटर पोस्ट के जरिए रिलीज डेट को किया साझा

'लव फिल्म्स' ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करके लिखा है, 'अपने कैलेंडर में मार्क कर लीजिए। रणबीर और श्रद्धा अभिनीत लव रंजन की फिल्म 2022 में होली के खास मौके पर यानी 18 मार्च को रिलीज की जाएगी।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्विटर पोस्ट

रणबीर-श्रद्धा

रणबीर और श्रद्धा किसी फिल्म में पहली बार दिखेंगे साथ

बॉलीवुडलाइफ के मुताबिक, बीते जनवरी से दिल्ली में इस फिल्म की शूटिंग चल रही है। फिल्म का निर्माण लव रंजन और अंकुर गर्ग करेंगे। इससे पहले लव 'प्यार का पंचनामा' और कॉमेडी रोमांस फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' का निर्देशन कर चुके हैं। लव पहली बार इस फिल्म में रणबीर और श्रद्धा के साथ काम करने जा रहे हैं। वहीं, रणबीर और श्रद्धा की जोड़ी को भी किसी फिल्म में पहली बार देखा जाएगा।

जानकारी

श्रद्धा ने रणबीर के साथ काम करने की जतायी थी इच्छा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रद्धा ने कहा था कि उन्हें लव की फिल्में बहुत अच्छी लगती हैं। साथ ही वह रणबीर के साथ काम करने के लिए भी उत्साहित दिखी थीं। श्रद्धा को रणबीर का काम पसंद है, इसलिए उन्होंने उनके साथ काम करने की इच्छा जतायी थी। यह एक कॉमेडी ड्रामा है, जिसमें रणबीर को श्रद्धा के साथ रोमांस करते हुए देखा जाएगा। दिलचस्प है कि फिल्म में रणबीर के पैरेंट्स की भूमिका डिंपल कपाड़िया और बोनी कपूर निभाएंगे।

वर्कफ्रंट

इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं श्रद्धा और रणबीर

श्रद्धा कपूर इस साल अपनी आगामी फिल्म 'स्त्री 2' में नजर आ सकती हैं। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता राजकुमार राव दिखेंगे। यह फिल्म इसी साल रिलीज हो सकती है। रणबीर की आगामी फिल्मों की बात करें तो वह अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर चर्चा में हैं। इसके बाद वह करण मल्होत्रा की 'शमशेरा' में दिखेंगे। इस फिल्म में उनके साथ संजय दत्त और वाणी कपूर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।