Page Loader
टेस्ट क्रिकेट: विदेशों में 250+ रन की पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज
गिल ने खेली अविश्वसनीय पारी (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

टेस्ट क्रिकेट: विदेशों में 250+ रन की पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज

Jul 04, 2025
03:18 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। हेडिंग्ले टेस्ट की पहली पारी में शतक लगाने वाले गिल ने एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में दोहरा शतक (259) लगाने का करनामा किया। उनकी पारी की मदद से भारत ने पहली पारी में 587 रन का स्कोर बनाया। इस बीच विदेशों में 250+ रन की पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं।

#1 

वीरेंद्र सहवाग (309 रन बनाम पाकिस्तान, 2004)

वीरेंद्र सहवाग ने 2004 में मुल्तान में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ 375 गेंदों पर 309 रन बनाए थे। इस पारी के बाद से उन्हें 'मुल्तान का सुल्तान' भी कहा जाने लगा था। अपनी इस मैराथन पारी में 39 चौके और 6 छक्के लगाए थे। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 675/5 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। आखिर में भारत ने वो मैच पारी और 52 रन से जीता था।

#2 

शुभमन गिल (269 रन बनाम इंग्लैंड, 2025)

एजबेस्टन टेस्ट में गिल ने दूसरे दिन के दूसरे सत्र के दौरान उन्होंने 311 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया। वह 387 गेंदों में 269 रन (चौके- 30, छक्के-3) बनाकर आउट हुए। वह इंग्लैंड में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले भारतीय कप्तान बनें। गिल टेस्ट में सर्वोच्च पारी खेलने वाले कप्तान बने हैं। उनसे पहले ये रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज था। बता दें कि कोहली ने 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 254 रन बनाए थे।

#3 

राहुल द्रविड़ (270 रन बनाम पाकिस्तान, 2004)

राहुल द्रविड़ ने 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 270 रन की पारी खेली थी। वह सलामी बल्लेबाज सहवाग के शून्य पर आउट होने के बाद मैदान पर उतरे थे। द्रविड़ ने अपनी उस अविश्वसनीय पारी के दौरान 495 गेंदों का सामना किया और दोहरे शतक में 34 चौके, और 1 छक्का लगाया था। उनकी पारी की बदौलत भारत ने 600/10 का विशाल स्कोर बनाया और बाद में पारी की जीत दर्ज की थी।

#4 

वीरेंद्र सहवाग (254 रन बनाम पाकिस्तान, 2006)

साल 2006 में भारतीय टीम पाकिस्तान के दौरे पर गई थी। सीरीज का पहला टेस्ट मैच लाहौर में खेला गया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 679/7 का स्कोर बना दिया था। जवाब में सहवाग ने 247 गेंदों में 254 रन की पारी खेली थी। उनके बल्ले से 47 चौके और 1 छक्का निकला था। उनकी स्ट्राइक रेट 102.83 की रही थी। यह मुकाबला ड्रॉ रहा था।