कश्मीर में पिछले 24 घंटे में नौ आतंकी ढेर, एक जवान शहीद
कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के बीच पिछले 24 घंटे में सुरक्षा बलों ने कश्मीर में नौ आतंकवादियों को मार गिराया है। इनमें से चार को कल दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में ढेर किया गया था वहीं पांच को आज कुपवाड़ा में मार गिराया गया। कुपवाड़ा में मुठभेड़ अभी भी जारी है। इस दौरान भारतीय सेना का एक जवान भी शहीद हुआ है, जबकि दो जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
आम लोगों की हत्या कर चुके थे कुलगाम में ढेर आंतकी
शनिवार को सुरक्षा बलों को कुलगाम जिले के मंजगाम में हिजबुल मुजाहिदीन के चार आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। ये चारों आतंकवादी पिछले 12 दिनों में दक्षिण कश्मीर के चार लोगों समेत कई लोगों की हत्या कर चुके थे। उनके छिपे होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों की घेराबंदी की और उन्हें मार गिराया। जिस घर में ये आतंकी छिपे हुए थे उसे भी गिरा दिया गया। इस मुठभेड़ में दो जवान भी घायल हुए।
"दो आतंकी स्थानीय, बाकी की पहचान जारी"
एक पुलिस अधिकारी ने इस मुठभेड़ की जानकारी देते हुए कहा, "मलबा हटने के बाद ही चारों आतंकियों के होने की पुष्टि संभव है। दो आतंकियों की पहचान स्थानीय नागरिक के तौर पर हुई है, वहीं बाकी की पहचान की जा रही है।"
आज घुसपैठ कर रहे पांच आतंकी मारे गए
वहीं आज कुपवाड़ा के केरन सेस्टर में पांच आतंकियों का मार गिराया गया। ये आतंकी खराब मौसम का फायदा उठा नियंत्रण रेखा (LOC) पार कर घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान सुरक्षा बलों को उनकी भनक लग गई और मुठभेड़ में उन्हें मार गिराया गया। सुरक्षा बल इलाके में अभी भी खोज अभियान चला रहे हैं और किसी अन्य आतंकी के छिपे होने की जांच की जा रही है।
एक जवान शहीद, दो गंभीर रूप से घायल
मुठभेड़ में भारतीय सेना का एक जवान भी शहीद हुआ है। कर्नल राजेश कालिया ने कहा, "एक जवान शहीद हुआ है और दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं। भारी बर्फबारी और खराब मौसम के कारण घायलों को बाहर निकालने में मुश्किल हो रही है।"
15 मार्च को मारे गए थे चार आतंकी
इससे पहले 15 मार्च को कश्मीर के अनंतनाग जिले में भी सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने चार आतंकियों को मार गिराया था। इन आतंकियों के संबंध हिजबुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे। मारे गए आतंकियों में हिजबुल का कमांडर तारिक अहमद भी शामिल था। ये आतंकी एक घर के बाथरूम में गड्ढा खोदकर छिपे हुए थे और सुरक्षा बलों ने इसी गड्ढे में उन्हें ढेर किया।