कोरोना वायरस: भारत में अब तक 77 मौतें, अमेरिका में बिगड़ रहे हालात
देश में रविवार सुबह तक कोरोना वायरस (COVID-19) से संक्रमितों की संख्या 3,374 पहुंच गई है और 77 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में कुल मामलों में से 33 प्रतिशत दिल्ली के निजामुद्दीन में हुई तबलीगी जमात के कार्यक्रम से जुड़े हैं। इसमें भाग लेने वाले लोग 17 अलग-अलग राज्यों में संक्रमित पाए गए हैं। दूसरी तरफ अमेरिका में महामारी के कारण हालात बिगड़ते जा रहे हैं। आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे कर्मचारियों का बीमा कराएगी योगी सरकार
उत्तर प्रदेश में शनिवार को 67 मामले पॉजीटिव मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या 249 पहुंच गई थी। इन 67 लोगों में से 47 तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होकर लौटे थे। यहां दो दिनों में 110 लोग संक्रमित मिले हैं, जिनमेंं से 101 तबलीगी जमात से जुड़े हैं। राज्य के 30 जिले महामारी की चपेट में हैं। इसी बीच राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में लगे सभी कर्मचारियों का बीमा कराने का फैसला किया है।
पाकिस्तानी ATC ने की एयर इंडिया की सराहना
राहत अभियान चला रही भारत की सरकारी एयरलाइन एयर इंडिया की पाकिस्तानी एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (ATC) ने तारीफ की है। एयर इंडिया की विशेष उड़ान के एक कैप्टन ने बताया, "जैसे ही हम पाकिस्तान के उड़ान क्षेत्र में दाखिल हुए, वहां के ATC ने हमारा अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि आपए संकट की घड़ी में उड़ान संचालित कर रहे हैं। हमें आप पर गर्व है।" यह उड़ान भारत में फंसे यूरोपीय नागरिकों को लेकर फ्रेंकफर्ट जा रही थी।
लॉकडाउन खोलने की तैयारी कर रही सरकार
केंद्र सरकार देश में जारी 21 दिनों के लॉकडाउन को खोलने की तैयारी में लगी है। इसके लिए समय और तरीकों पर विचार किया जा रहा है। केंद्रीय मंत्रियों का एक अनौपचारिक समूह इस पर माथापच्ची में लगा है। बताया जा रहा है कि यह समूह 10 अप्रैल तक देश में कोरोना वायरस के मामलों की समीक्षा करने के बाद इस पर लॉकडाउन को समाप्त करने, जारी रखने या चरणबद्ध तरीके से समाप्त करने पर फैसला लेगा।
मोमबत्ती और दीये जलाएंगे देशवासी
प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई का संकल्प और एकजुटता दिखाने के लिए देशवासी रात 9 बजे घरों की बत्तियां बंदकर मोमबत्ती, दीये, टॉर्च और मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाएंगे।
अमेरिका में बिगड़ रहे हालात
अमेरिका में अब तक 3 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और मरने वालों का आंकड़ा 8,000 से ऊपर पहुंच गया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इससे बहुत मौतें होने वाली है। उन्होंने कहा कि अमेरिका इस महमारी के कारण सबसे मुश्किल समय से गुजर रहा है। यहां न्यूयॉर्क इस महामारी के कारण सबसे बुरी तरह प्रभावित हुआ है। पिछले 24 घंटों में यहां 630 लोगों की मौत हुई है।
ट्रंप ने भारत से की दवाएं भेजने की अपील
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी के साथ फोन पर हुई बातचीत में मलेरिया रोधी दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन अमेरिका भेजने की मांग की है। ट्रंप ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ यह दवा महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। दरअसल, भारत इस दवा का सबसे बड़ा उत्पादक है और अमेरिकी कंपनियों ने यहां से दवा खरीदने के लिए ऑर्डर दिया हुआ है, लेकिन इसके निर्यात पर रोक के कारण यह दूसरे देशों में नहीं जा पा रही है।
इटली और स्पेन में सुधर रहे हालात
कोरोना वायरस से सबसे बुरी तरह देशों में शामिल स्पेन और इटली में हालात सुधरने लगे हैं। स्पेन में पिछले 10 दिनों में नए मामलों की संख्या में कमी हो रही है। यहां के प्रधानमंत्री ने कहा कि स्पेन महामारी को कम करने की शुरुआत पर खड़ा है। इटली में पिछले कुछ दिनों से मृतकों की संख्या घट रही है। वहीं महामारी शुरू होने के बाद यहां पहली इनटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में मरीजों की संख्या कम हो रही है।