Page Loader
विदेश भागने वाले भगोड़ों के लिए 'भारतपोल' पोर्टल लॉन्च, जानिए कैसे काम करेगा
अमित शाह ने लॉन्च किया भारतपोल पोर्टल

विदेश भागने वाले भगोड़ों के लिए 'भारतपोल' पोर्टल लॉन्च, जानिए कैसे काम करेगा

लेखन गजेंद्र
Jan 07, 2025
12:43 pm

क्या है खबर?

विदेश भागने वाले भगोड़ों का पता लगाने और अंतरराष्ट्रीय जांच को और मजबूत करने समेत कई कार्यों के लिए देश का अपना 'भारतपोल' मंगलवार को लॉन्च कर दिया गया। इंटरपोल की तरह काम करने वाले भारतपोल का शुभारंभ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया। इस पोर्टल को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने तैयार किया है। इस मौके पर शाह ने बताया कि भारतपोल देश के अंतरराष्ट्रीय जांच को अलग युग में ले जाने की शुरूआत है।

भारतपोल

क्या है भारतपोल औऱ कैसे करेगा काम?

शाह ने बताया, "अब तक इंटरपोल के साथ काम करने के लिए एक ही एजेंसी CBI नामित थी, मगर भारतपोल आने से भारत की हर एजेंसी और हर राज्य की पुलिस अपने आप को बहुत सरलता से इंटरपोल के साथ जोड़ पाएगी औऱ अपनी जांच को तेजी देगी। इस तकनीक के जरिए दूरियों को मिटा पाएंगे, सूचना को पा सकेंगे और सटीकता के साथ दुनिया के अपराध का विश्लेषण कर उसे अपने देश में होने से पहले ही रोक पाएंगे।"

बयान

आगे क्या बोले शाह?

शाह ने आगे कहा, "भारतपोल के 5 प्रमुख मोड्यूल कनेक्ट, इंटरपोल नोटिस, रेफरेंस, ब्रॉडकास्ट और रिसोर्सेज। ये 5 मोड्यूल हमारे सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियों को एक ही मंच पर सहायता प्रदान करेगा।" शाह ने भारतपोल के सभी 5 मोड्यूल कैसे काम करेंगे, इसके बारे में भी विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि रेफरेंस के जरिए 195 देशों से सहायता लेना और सहायता देना आसान हो जाएगा। रिसोर्जेस से दस्तावेज जल्दी और आसानी से मिल जाएंगे।

ट्विटर पोस्ट

सुनिए, भारतपोल के बारे में क्या बोले अमित शाह

अपराध

विदेश भागने वाले अपराधियों पर होगी सख्ती

शाह ने कहा कि देश में अपराध कर दुनिया में भागकर हमारी कानूनी प्रक्रिया में अड़चन पैदा करने वाले लोग अब तक हमारी पहुंच से बाहर रहे हैं, लेकिन अब समय आ गया है कि ऐसे अपराधियों को हमारी कानूनी के दायरे में लाया जाए। शाह ने कहा कि नए अपराधिक कानून में भी इसकी व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि कानूनी व्यवस्था और भारतपोल मिल जाएंगे तो इससे ऐसे अपराधियों को कानून के कठघरे में लाना आसान होगा।