
संजय राउत का आरोप, बोले- राहुल गांधी के खिलाफ बयानों के पीछे नरेंद्र मोदी और शाह
क्या है खबर?
राज्यसभा सांसद संजय राउत ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ भड़काऊ बयानों के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर बड़ा आरोप लगाया है।
महाराष्ट्र में शिवसेना (उद्धव ठाकरे) नेता राउत ने मीडिया से कहा कि इस तरह के बयानों के बाद प्रधानमंत्री मोदी और शाह की चुप्पी से यह साबित हो गया कि वे भी इस साजिश का हिस्सा हैं।
उन्होंने फिर दोहराया की राहुल गांधी की जान को राजनीतिक दलों से खतरा है।
आरोप
क्या बोले संजय राउत?
संजय राउत ने कहा, "नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की जान को देश के राजनीतिक दलों से जान का खतरा सामने आया है, जो गंभीर बात है। मैंने 1 अगस्त को कहा था कि राहुल के ऊपर कुछ राजनीतिक दल और उनके संगठन हमला करने की साजिश विदेश में रची जा रही है। अगर हमले की बात प्रधानमंत्री और गृह मंत्री सुनकर चुप रहते हैं तो इसका मतलब है कि वे भी इस साजिश का हिस्सा हैं। इसलिए हम चिंतित हैं।"
ट्विटर पोस्ट
संजय राउत ने क्या लगाया आरोप, सुनिए पूरी बात
Big Expose by Shivsena leader Sanjay Raut Ji —
— Shantanu (@shaandelhite) September 18, 2024
Conspiracies are being hatched to attack Rahul Gandhi, his life is in danger. Planning is happening in a foreign country and they’re trying to execute here.
PM Modi and HM Amit Shah’s silence implies that they are too involved. pic.twitter.com/xlOBx2ggX5