
हिंदी दिवस पर अमित शाम का बड़ा संदेश, कहा- हिंदी का नहीं है कोई मुकाबला
क्या है खबर?
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को हिंदी दिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने अपने संदेश में कहा कि हिन्दी सभी भारतीय भाषाओं की मित्र है और एक दूसरे की पूरक हैं।
उन्होंने कहा, "मैं निश्चितता के साथ कह सकता हूं कि हिंदी और किसी भी भाषा के बीच कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है। हिंदी सबकी मित्र है। चाहे वह गुजराती हो, मराठी हो या तेलुगु, हर भाषा हिंदी को ताकत देती है और हिंदी उन्हें ताकत देती है।"
बयान
शाह ने अन्य भारतीय भाषाओं के साथ बताया हिंदी का संबंध
गृह मंत्री शाह ने यह भी बताया कि हिंदी आंदोलन की प्रमुख हस्तियां जैसे राजगोपालाचारी, महात्मा गांधी और अन्य गैर-हिंदी भाषी क्षेत्रों से थे।
उन्होंने हिंदी और स्थानीय भाषाओं को मजबूत करने के लिए पिछले एक दशक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की भी सराहना की।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कई अंतरराष्ट्रीय मंचों पर हिंदी में संबोधन देकर न केवल भारत में बल्कि पूरे विश्व में इसके महत्व को उजागर किया है।
प्रयास
सरकार ने किया कई भारतीय भाषाओं को मजबूत करने का प्रयास- शाह
गृह मंत्री शाह ने कहा, "इन 10 वर्षों में हमने कई भारतीय भाषाओं को मजबूत करने के लिए काफी प्रयास किए हैं।"
उन्होंने बताया कि राजभाषा विभाग द्वारा 8वीं अनुसूची में सूचीबद्ध सभी भाषाओं से हिंदी में अनुवाद के लिए नया पोर्टल बनाया जा रहा है। यह पोर्टल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के इस्तेमाल से किसी भी पत्र या भाषण का सभी भाषाओं में अनुवाद करेगा।
उनका मानना है कि इससे हिंदी और स्थानीय भाषाओं को काफी मजबूती मिलेगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें वीडियो
#WATCH | Delhi: On 'Hindi Diwas', Union Home Minister and Minister of Cooperation Amit Shah says "This year's 'Hindi Diwas' is very important for all of us because on 14th September 1946, the Constituent Assembly of India had accepted Hindi as the official language. It is… pic.twitter.com/qCQneH09iF
— ANI (@ANI) September 14, 2024