Page Loader
दिल्ली घने कोहरे की चपेट में, 25 ट्रेनें देर से चलीं; बारिश से फिर बढ़ेगी ठंड
दिल्ली में घने कोहरे की वजह से 25 ट्रेनें लेट (तस्वीर: एक्स/@AIRNewsHindi)

दिल्ली घने कोहरे की चपेट में, 25 ट्रेनें देर से चलीं; बारिश से फिर बढ़ेगी ठंड

लेखन गजेंद्र
Jan 07, 2025
10:37 am

क्या है खबर?

दिल्ली में पिछले 2 दिनों से घना कोहरा छाया है और शीतलहर चल रही है। मंगलवार की सुबह भी कई इलाकों में धुंध ही धुंध नजर आई, जिससे दृश्यता प्रभावित हुई। कोहरे के कारण ट्रेनों पर भी असर पड़ा है। दिल्ली से चलने वाली 25 से अधिक ट्रेन अपने निर्धारित समय से देर से चली हैं। दिल्ली हवाई अड्डे से उड़ने वाले और उतरने वाले कई विमानों पर भी कोहरे के असर दिखा। दोपहर बाद कोहरा छंटने की संभावना है।

बारिश

दिल्ली में 2 दिन बारिश की संभावना

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने संभावना जताई है कि दिल्ली के मौसम में कुछ बदलाव दिखेगा। 8 और 9 जनवरी को घने कोहरे की संभावना है। इसके बाद 11 और 12 जनवरी को बादल गरजने के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान पर असर पड़ेगा। सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से 2.1 डिग्री कम 16.9 डिग्री सेल्सियस और मंगलवार सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.6 डिग्री अधिक 10.5 डिग्री दर्ज किया गया।

ट्विटर पोस्ट

दिल्ली में कोहरे की परत

जानकारी

कैसी है दिल्ली की हवा?

ठंड और कोहरे के बीच दिल्ली की वायु गुणवत्ता भी 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, मंगलवार सुबह 6 बजे औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 310 दर्ज किया गया, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है।