अमित शाह ने नक्सलियों से हथियार डालने की अपील की, कहा- मार्च 2026 तक सफाया करेंगे
क्या है खबर?
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को नक्सलियों से हिंसा छोड़कर हथियार डालने की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर नक्सली आत्मसमर्पण नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ व्यापक अभियान चलेगा।
शाह ने अपने आवास पर छत्तीसगढ़ में नक्सली हिंसा से पीड़ित 55 परिवारों से मुलाकात कर उनको संबोधित करते हुए यह बात कही।
उन्होंने कहा कि नक्सलवाद को और नक्सली विचारधारा को मूल समेत देश से उखाड़ फेकेंगे और नक्सली 31 मार्च, 2026 को अपनी अंतिम सांस लेंगे।
अपील
शाह ने किया बड़ा खुलासा
शाह ने कहा कि सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ अपने अभियानों में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है क्योंकि यह समस्या अब छत्तीसगढ़ के सिर्फ 4 जिलों तक सीमित है ।
उन्होंने कहा कि नक्सलियों ने एक बार पशुपतिनाथ (नेपाल) से तिरुपति (आंध्र प्रदेश) तक गलियारा बनाने की योजना बनाई थी, लेकिन मोदी सरकार ने उसे नष्ट कर दिया।
उन्होंने कहा कि मंत्रालय जल्द ही छत्तीसगढ़ सरकार के साथ मिलकर नक्सल प्रभावित लोगों के लिए कल्याणकारी योजना तैयार करेगी।
ट्विटर पोस्ट
सुनिए, अमित शाह का पूरा भाषण
नक्सलवाद की हिंसा के शिकार ये लोग अपने मानव अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं। इनकी पीड़ा देख मन अत्यंत व्यथित है।
— Amit Shah (@AmitShah) September 20, 2024
https://t.co/MAdRgqcHiC