
बीते साल TB की चपेट में आए लगभग एक करोड़ लोग, सबसे अधिक भारत में
क्या है खबर?
बीते साल यानी 2019 में लगभग एक करोड़ लोग ट्यूबरकुलोसिस (TB) की चपेट में आए। इनमें से एक चौथाई से ज्यादा अकेले भारत में हैं।
हाल ही में रिलीज हुई ग्लोबल ट्यूबरकुलोसिस रिपोर्ट 2020 में यह जानकारी सामने आई है।
लगभग एक करोड़ लोगों में 26 प्रतिशत भारत में हैं। इसके बाद इंडोनेशिया (8.5%), चीन (8.4%), फिलीपींस (6%), पाकिस्तान (5.7%), नाइजीरिया (4.4%), बांग्लादेश (3.6%) और दक्षिण अफ्रीक (3.6%) का नंबर है।
आइये, इस रिपोर्ट की अन्य बड़ी बातें जानते हैं।
रिपोर्ट
रोजाना 4,000 लोगों की जान लेती है TB
रिपोर्ट में कहा गया है कि TB सबसे घातक संक्रामक बीमारी बनी हुई है जो हर रोज 4,000 लोगों को मौत की नींद सुला देती है। बीते साल दुनियाभर में TB के कारण 14 लाख लोगों की मौत हुई है।
2019 में TB की चपेट में आए कुल लोगों में 56 प्रतिशत पुरुष, 32 प्रतिशत महिला और 12 प्रतिशत 15 साल से कम उम्र के बच्चे थे।
इन सभी में 8.2 प्रतिशत HIV-पॉजीटिव हैं।
जानकारी
चूक सकता है दर कम करने का लक्ष्य
रिपोर्ट में कहा गया है कि TB के मामले घट रहे हैं, लेकिन 2015 से 2020 के बीच मामले बढ़ने की दर में 20 प्रतिशत की कमी का लक्ष्य चूक सकता है। 2015 से 2019 के बीच इसमें 9 प्रतिशत की कमी आई है।
TB
भारत में एक लाख में से 193 लोग TB की चपेट में- रिपोर्ट
भारत में TB के मामलों की अनुमानित दर प्रति एक लाख लोगों के पीछे 193 है। देश में TB के कुल 26.4 लाख मामले हैं, जिनमें से 2.8 प्रतिशत नए हैं।
इनमें से 82 प्रतिशत मरीजों का इलाज चल रहा है। TB के कारण मृत्यु दर 17 प्रतिशत है। यानी देश में TB के मरीजों में 17 प्रतिशत की मौत हो रही है।
वहीं भारत में दवा-प्रतिरोधक TB के भी सबसे ज्यादा मामले हैं।
जानकारी
दवा-प्रतिरोधक TB चिंता का विषय
रिपोर्ट में कहा गया है कि दवा-प्रतिरोधक TB जन स्वास्थ्य के लिए खतरा बनी हुई है। 2019 में दुनियाभर में लगभग पांच लाख लोग दवा-प्रतिरोधक TB (RR-TB) की चपेट में आए थे। इनमें से 78 प्रतिशत को मल्टीड्रग-रेजिस्टेंट TB (MDR-TB) है।
महामारी का असर
कोरोना वायरस महामारी के कारण कम मामले आए सामने
रिपोर्ट में अनुमान लगाया है कि दुनियाभर में इस साल TB के कारण होने वाली मौतें में 2-4 लाख तक की बढ़ोतरी हो सकती है।
इसमें आगे कहा गया है कि 44 प्रतिशत मामलों वाले देशों भारत, इंडोनेशिया, फिलीपींस और दक्षिण अफ्रीका में इस साल जनवरी से जून के बीच नए मामलों में गिरावट आई है।
पिछले साल की तुलना में इस साल 25-30 प्रतिशत कम मामले रिपोर्ट हुए हैं। इस दौरान कई देशों में सख्त लॉकडाउन लागू था।
TB
भारत में अगले पांच सालों में अतिरिक्त एक लाख मौतें होने का अनुमान
सिर्फ भारत की बात करें तो केंद्र सरकार का अनुमान है कि कोरोना वायरस के कारण स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़े असर के चलते अगले पांच सालों के दौरान TB के पांच लाख अतिरिक्त मामले और एक लाख अधिक मौतें हो सकती हैं।
देश में बीते कुछ महीनों में TB के मामले रिपोर्ट होने में 60 फीसदी गिरावट आई है।
इसकी सबसे बड़ी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लागू किया गया लॉकडाउन रहा।