
फरहान अख्तर की '120 बहादुर' को लेकर आया अपडेट, जानिए क्या है निर्माताओं की योजना
क्या है खबर?
फरहान अख्तर फिल्म '120 बहादुर' के जरिए लंबे समय बाद एक अभिनेता के रूप में बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं। उनकी इस फिल्म के निर्देशन की कमान रजनीश रजी घई ने संभाली है। '120 बहादुर' की कहानी साल 1962 के भारत-चीन युद्ध पर आधारित है, जिसमें फरहान मेजर शैतान सिंह के किरदार में नजर आएंगे। अब '120 बहादुर' को लेकर आया बड़ा अपडेट सामने आया है। आइए जानें फिल्म का टीजर कब रिलीज हो सकता है।
रिपोर्ट
'वॉर 2' से है '120 बहादुर' का संबंध
पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, फरहान और उनकी टीम अगस्त, 2025 में फिल्म '120 बहादुर' का टीजर रिलीज करने की योजना बना रहे हैं। कहा जा रहा है निर्माता फिल्म का टीजर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'वॉर 2' के साथ सिनेमाघरों में रिलीज कर सकते हैं। यह फिल्म 14 अगस्त, 2025 को दर्शकों के बीच आएगी। बता दें कि फरहान की फिल्म '120 बहादुर' को 21 नवंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
फिल्म
रणवीर सिंह की 'डॉन 3' को लेकर भी चर्चा में हैं फरहान
फरहान खुद फिल्म '120 बहादुर' का निर्माण रितेश सिधवानी और अमित चंद्रा के साथ मिलकर कर रहे हैं। फिल्म से अभिनेता की पहली झलक पहले ही सामने आ चुकी है, जिसमें उनका धांसू अवतार दिखा। '120 बहादुर' के बाग फरहान 'डॉन' फ्रेंचाइजी की अगली किस्त 'डॉन 3' लेकर आएंगे, जिसके हीरो रणवीर सिंह हैं। इस फिल्म का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में रणवीर की जोड़ी पहली बार कृति सैनन के साथ बनी है।