Page Loader
इस राज्य में 16,000 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन

इस राज्य में 16,000 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन

Jan 13, 2020
06:50 pm

क्या है खबर?

नौकरी की तलाश करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। आंध्र प्रदेश पंचायत राज और ग्रामीण विकास विभाग ने पंचायत सचिव और इंजीनियरिंग सहायक आदि के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से आवेदन नहीं किया जाएगा। भर्ती की अधिक जानकारी के लिए आप ये लेख पढ़ सकते हैं।

तिथियां

ये है आवेदन करने की अंतिम तिथि

आंध्र प्रदेश ग्राम सचिवालय भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 11 जनवरी, 2020 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2020 है। बता दें कि पंचायत राज और ग्रामीण विकास विभाग ने पंचायत सचिव और इंजीनियरिंग सहायक आदि के पदों के लिए 16,000 से भी अधिक भर्तियां निकाली हैं। इन पदों पर भर्ती होने के लिए उम्मीदवार को कोई परीक्षा नहीं देनी होगी। उम्मीदवार की भर्ती एक इंटरव्यू के आधार पर की जाएगी।

योग्यता

क्या होनी चाहिए पात्रता?

आवेदन करने से पहले मांगी गई पात्रता को जांच लें। अगर आप सभी पात्रता को पूरा करते हैं, तभी आवेदन करें। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सभी पदों के लिए पात्रता अलग-अलग है। किसी पद के लिए स्नातक पास होना जरुरी है। वहीं किसी पद के लिए उम्मीदवार के पास सिविल/मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए। उम्मीदवार की आयु 18-42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। पात्रता की अधिक जानकारी के लिए नीचे दिया लिंक से अधिसूचना पढ़ें।

आवेदन प्रक्रिया

कैसे करें आवेदन?

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधकारिक वेबसाइट gramasachivalayam.ap.gov.in पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर Submit Online Application के लिए लिंक दिया गया होगा। उस पर क्लिक करते ही, आपके सामने एक नई विंड़ों खुलकर आ जाएगी। उसमें आपको जिस पद के लिए आवेदन करना है, उसके लिए Click Here For Apply पर क्लिक करें। अब मांगे जा रहे विवरण दर्ज करके आवेदन करें और आवेदन का प्रिंट आउट निकाल लें।

जानकारी

यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिसूचना

भर्ती की अधिक जानकारी और आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या वे आधिकारिक अधिसूचना प्राप्त करने के लिए हमारे द्वारा दिया गया लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन यहां से करें