दो साल बाद भारत में कल से शुरू होगा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का नियमित संचालन
क्या है खबर?
कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत के बाद देश में बंद हुआ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का नियमित संचालन अब आखिरकार दो साल बाद रविवार से फिर से शुरू होगा। इसकी सभी तैयारी कर ली गई है।
इसके साथ ही सरकार ने शनिवार को हवाई अड्डों और उड़ानों में लागू मौजूदा कोविड -19 नियमों में कई तरह की ढील देने का ऐलान किया है।
हालांकि, इस दौरान हवाई अड्डों और उड़ानों में मास्क पहनना अभी भी अनिवार्य रखा गया है।
राहत
केबिन क्रू मेंबर्स को नहीं होगी PPE किट पहनने की जरूरत
नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से उड़ानों के सामान्य संचालन के लिए जारी किए गए नए दिशानिर्देशों के तहत अब उड़ानों के केबिन क्रू मेंबर्स को पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (PPE) किट पहनने की जरूरत नहीं होगी।
इसी तरह एयरलाइंस कंपनियां विमानों में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए तीन सीटें खाली नहीं छोड़ने के लिए बाध्य नहीं होंगी।
इसी तरह हवाई अड्डों पर तैनात सुरक्षाकर्मी जरूरत पड़ने पर यात्रियों की तलाशी फिर से शुरू कर सकते हैं।
बयान
अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के सामान्य संचालन के लिए दी है ढील- मंत्रालय
नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से कहा गया है, "सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के सामान्य संचालन के लिए कोरोना महामारी से जुड़े नियमों में ढील देने का निर्णय किया है। देश में तेजी से बढ़ते वैक्सीनेशन के साथ अब संक्रमण के नए मामलों की संख्या में भी गिरावट आ रही है।"
मंत्रालय ने कहा, "हवाई अड्डों और उड़ानों में फेस मास्क पहनना और हाथ की स्वच्छता या सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना अभी भी अनिवार्य रहेगा।"
जानकारी
उड़ानों में रखी जा सकती है अतिरिक्त PPE किट- मंत्रालय
मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि उड़ानों में अतिरिक्त PPE किट, सैनिटाइज़र और N-95 मास्क ले जाए जा सकते हैं। इससे यात्रा के दौरान यदि कोई संक्रमण का संदिग्ध मामला सामने आता है तो इनका इस्तेमाल किया जा सकता है।
पृष्ठभूमि
23 मार्च, 2020 से बंद हैं उड़ानों का नियमित संचालन
भारत में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए सरकार ने 23 मार्च, 2020 को अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानें बंद कर दी थीं।
कुछ समय बाद कोविड प्रोटोकॉल के साथ घरेलू उड़ानें शुरू कर दी गईं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की पूर्ण बहाली नहीं हो पाई है।
हालांकि, वंदे भारत मिशन के तहत चुनिंदा देशों के साथ द्विपक्षीय 'एयर बबल' व्यवस्था के तहत विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित हो रही हैं।
जानकारी
15 दिसंबर से शुरू होना था उड़ानों का संचालन
पिछले साल दिसंबर की शुरुआत में कोरोना के हालातों में सुधार होने पर सरकार ने 26 नवंबर को ऐलान किया था कि 15 दिसंबर से नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू कर दी जाएंगी।
हालांकि, इसी बीच ओमिक्रॉन वेरिएंट का प्रसार शुरू होने के कारण फैसले को टाल दिया गया था।
इसके बाद 8 मार्च को सरकार ने देश में घटते हुए मामलों को देखते हुए 27 मार्च से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का नियमित संचालन शुरू करने का ऐलान कर दिया था।
संक्रमण
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,660 नए मामले सामने आए और 4,100 मरीजों की मौत दर्ज हुई। इनमें पुरानी मौतें भी शामिल हैं।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,30,18,032 हो गई है। इनमें से 5,20,855 लोगों की मौत हुई है।सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 16,741 रह गई है।
हालात बेहतर होते देख सरकार ने 31 मार्च से महामारी के कारण लगाई पाबंदियां खत्म करने का ऐलान किया है।