दिल्ली: कम होने लगे कोरोना के मामले, लेकिन कंटेनमेंट जोन अभी भी 40,000 से ज्यादा
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के नए मामलों में कमी आई है, लेकिन अभी भी 40,000 से ज्यादा कंटेनमेंट जोन बने हुए हैं। दरअसल, जब किसी घर या गली में तीन से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित पाए जाते हैं तो स्वास्थ्य विभाग संक्रमण रोकने के लिए उस जगह को कंटेनमेंट जोन घोषित कर देता है। इसके बाद किसी को इस जोन में आने या इससे बाहर जाने की इजाजत नहीं होती है।
22 जनवरी को 43,000 से ज्यादा थे कंटेनमेंट जोन
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े बताते हैं कि शुक्रवार तक दिल्ली में 41,095 कंटेनमेंट जोन थे, जबकि गुरुवार को यह संख्या 42,388 थी। इससे पहले 22 जनवरी को जब राजधानी में 11,000 से अधिक मामले दर्ज हुए थे, तब 43,457 कंटेनमेंट जोन थे। बीते एक सप्ताह में दैनिक मामलों की संख्या गिरकर 4,000 के आसपास आ गई है, लेकिन कंटेनमेंट जोन कम नहीं हुए हैं। इसकी वजह कंटेनमेंट जोन को लेकर दिशानिर्देशों में बदलाव न होना बताई जा रही है।
क्यों तेजी से कम नहीं हो रहे कंटेनमेंट जोन?
समय बीतने के साथ होम आइसोलेशन और महामारी से जुड़े दूसरे प्रोटोकॉल में कुछ बदलाव हुआ है, लेकिन कंटेनमेंट जोन को लेकर नियम नहीं बदले गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि अगर एक बार किसी जगह को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया तो उसे 14 दिनों के बाद ही उसे हटाया जा सकता है। ऐसे में भले ही कोरोना के मामले तेजी से कम हो रहे हों, लेकिन कंटेनमेंट जोन धीरे-धीरे ही कम होंगे।
यह है नियम
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया अगर किसी घर में तीन लोग संक्रमित हुए हैं और इसे कंटेनमेंट जोन बनाया गया है तो आखिरी मरीज के ठीक होने के 14 दिन बाद ही इस कंटेनमेंट जोन की सूची से बाहर किया जाएगा।
दिल्ली में मामलों और पॉजिटिविटी रेट में गिरावट
शनिवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में बीते दिन कोरोना के 4,483 नए मामले सामने आए और 28 लोगों को इसके कारण अपनी जान गंवानी पड़ी। इसी के साथ यहां संक्रमितों की कुल संख्या 18,23,815 हो गई है। इनमें से 25,797 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। शुक्रवार को यहां टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 8.6 प्रतिशत थी, जो शनिवार को कम होकर 7.4 प्रतिशत हो गई। यह दिखाता है कि यहां संक्रमण धीमा हो रहा है।
कम होने लगीं पाबंदियां
बेहतर होते हालात के बीच दिल्ली में पाबंदियां कम होने लगी हैं। दिल्ली सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू और दुकानों के लिए ऑड-ईवन नियम को बंद कर दिया है। साथ ही सभी रेस्टोरेंट, बार और सिनेमाहॉल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित हो सकेंगे।
देश में संक्रमण की क्या स्थिति?
भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,34,281 नए मामले सामने आए और 893 मरीजों की मौत दर्ज हुई। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,10,92,522 हो गई है। इनमें से 4,94,091 लोगों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 18,44,937 हो गई है। ये लगातार छठा ऐसा दिन है जब सक्रिय मामले घटे हैं। ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण देश तीसरी लहर का सामना कर रहा है।