दो साल बाद 30 जून से फिर शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, प्रशासन ने जारी किए दिशानिर्देश
क्या है खबर?
कोरोना वायरस महामारी के कारण पिछले दो सालों से बंद हिन्दू धर्मावलंबियों की प्रमुख अमरनाथ यात्रा अब आखिरकार दो साल बाद 30 जून से फिर से शुरू होगी।
यह यात्रा 43 दिनों तक चलेगी और रक्षाबंधन के दिन इसका समापन होगा।
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल के कार्यालय ने रविवार को इसकी जानकारी दी है।
हालांकि, कोरोना महामारी के प्रभाव को देखते हुए यात्रा के दौरान उससे बचाव के सभी प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी होगा।
फैसला
श्राइन बोर्ड की बैठक में हुआ यात्रा शुरू करने का फैसला
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में रविवार को श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड की बैठक हुई थी। इसमें अमरनाथ यात्रा को शुरू करने सहित विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा की गई।
इसके बाद यात्रा को 30 जून से 43 दिनों के लिए संचालित करने का निर्णय किया गया।
बैठक के बाद उपराज्यपाल के कार्यालय की ओर से कहा गया है कि पवित्र तीर्थयात्रा 30 जून को सभी कोविड प्रोटोकॉल के साथ शुरू होगी और रक्षाबंधन के दिन खत्म होगी।
पंजीयन
2 अप्रैल से शुरू होगा यात्रा के लिए पंजीयन
श्राइन बोर्ड की ओर से कहा गया है कि अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीयन प्रक्रिया 2 अप्रैल से शुरू की जाएगी। यात्रा के दौरान एक दिन में केवल 20,000 लोगों का ही पंजीयन किया जाएगा।
इसके अलावा यात्रा के दिनों में कांउटरों पर भी ऑफलाइन पंजीयन कराया जा सकेगा। बोर्ड ने कहा कि इस बार यात्रा में 16-65 साल आयु वर्ग के लोग ही शामिल हो सकेंगे।
यात्रा के लिए मेडिकल और फिटनेस प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
पृष्ठभूमि
पिछले दो सालों से निरस्त की जा रही थी यात्रा
देश में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण यह यात्रा पिछले दो सालों से आयोजित नहीं की जा सकी थी। साल 2020 में पहले 21 जुलाई से 3 अगस्त तक 14 दिवसीय यात्रा शुरू करने का निर्णय किया था, लेकिन बाद में उसे निरस्त कर दिया गया था।
इसी तरह साल 2021 में भी जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए यात्रा को निरस्त कर ऑनलाइन दर्शन की सुविधा देने का ऐलान किया था।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
बता दें अमरनाथ तीर्थ स्थल अनंतनाग जिले में समुद्र तल से 3,880 मीटर ऊपर स्थित गुफा में स्थित है। यहां प्रतिवर्ष स्वत: ही बर्फ का शिवलिंग बनता है। अमरनाथ को तीर्थों का तीर्थ कहते हैं। लाखों की संख्या में लोग इसके दर्शन करने पहुंचते हैं।
संक्रमण
देश में क्या है कोरोना संक्रमण की स्थिति?
भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,421 नए मामले सामने आए और 149 मरीजों की मौत दर्ज हुई। इनमें पुरानी मौतें भी शामिल हैं।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,30,19,453 हो गई है। इनमें से 5,21,004 लोगों की मौत हुई है।सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 16,187 रह गई है।
हालात बेहतर होते देख सरकार ने 31 मार्च से महामारी के कारण लगाई पाबंदियां खत्म करने का ऐलान किया है।