जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में सेना को मिली बड़ी कामयाबी, TRF कमांडर सहित ढेर किए 5 आतंकी
जम्मू-कश्मीर में आतंक और आतंकियों का खात्म करने में जुटी सेना को बुधवार को बड़ी कमायाबी मिली है। सेना की ओर कुलगांव में चलाए गए एक सर्च अभियान के दौरान दो अलग-अलग मुठभेड़ों में द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) के कमांडर अफाक सिकंदर सहित पांच आतंकियों को मार गिराया। सेना ने कुलगाम के पोम्बे इलाके में हुई मुठभेड़ में तीन और गोपालपुर इलाके में दो आतंकियों को ढेर किया है। गोपालपुरा में सेना की मुठभेड़ अभी भी जारी है।
सेना ने गुप्त सूचना के आधार पर चलाया था सर्च अभियान
श्रीनगर के पुलिस महानिरीक्षक (IG) विजय कुमार ने बताया कि सेना को कुलगाम क्षेत्र में आतंकियों के होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सेना ने पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया था। उन्होंने बताया कि पोम्बे इलाके में खुद को सैनिकों से घिरा देखकर आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में जवानों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। मारे गए आतंकियों में TRF कमांडर अफाक सिकंदर, शकीर, हैदर शामिल है।
गोपालपुरा में मार गिराए दो आतंकी
IG विजय कुमार ने बताया कि गोपालपुरा इलाके में भी सेना सर्च अभियान चला रही थी। उसी दौरान आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। इस पर जवानों ने खुद का बचाव करते हुए जवाबी फायरिंग शुरू की। इसमें अब तक दो आतंकियों को मारा जा चुका है। उन्होंने कहा कि इलाके में अभी भी मुठभेड़ जारी है। ऐसे में पूरे इलाके की घेराबंदी कर लोगों की आवाजाही को पूरी तरह से रोक दिया गया है।
पुलवामा ने लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी दबोचे
IG विजय कुमार ने बताया कि पुलवामा में पुलिस और सुरक्षा बलों ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आतंकी हमले की फिराक में थे। ऐसे में इनकी गिरफ्तारी से सुरक्षा बलों ने बड़े खतरे को टालने का काम किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आतंकियों की पहचान आमिर बशीर और मुख्तार भट के रूप में हुई है। उनके पास IED भी बरामद किया है। दोनों से पूछताछ जारी है।
श्रीनगर में आतंकियों के सफाए में जुटी है सेना
बता दें कि सेना पिछले कई दिनों से श्रीनगर में आतंकियों के सफाया करने में जुटी है। सोमवार को भी श्रीनगर के हैदरपोरा इलाके में सेना और आतंकियों के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई थी। उसमें भी सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया था। इसके अलावा आतंकियों की मदद करने वाले दो अन्य लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया था। हालांकि, कुछ नेता दोनों नागरिकों को व्यावसायी बताकर सेना की कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर में लगातार बढ़ रहे हैं आतंकी हमले
बता दें कि पिछले दो महीने से जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में इजाफा हुआ है। सरकार इसको लेकर लगातार कड़े फैसले ले रही है, लेकिन आतंकी भी लोगों के मन में डर पैदा करने का काम कर रहे हैं। कभी बाहरी मजदूरों को निशाना बनाया जा रहा है तो कभी आम नागरिकों को भी गोली का शिकार बनाया जा रहा है। इस वजह से कई सालों बाद फिर घाटी में पलायन का दौर भी देखने को मिल रहा है।