कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण इस साल अमरनाथ यात्रा रद्द
देश में चल रही कोरोना वायरस महामारी का असर हिन्दू धर्मावलंबियों की प्रमुख अमरनाथ यात्रा पर भी पड़ गया है। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल जीसी मुर्मू की अध्यक्षता में मंगलवार को अमरनाथ यात्रा को लेकर हुई बैठक में राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए इसे सर्वसम्मति से रद्द करने का निर्णय किया है। बैठक में श्री अमरनाथज श्राइन बोर्ड (SASB) के प्रमुख सदस्य और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।
पहले 14 दिन की अमरनाथ यात्रा शुरू करने का हुआ था निर्णय
बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से गत 8 जून को देश के सभी धार्मिक स्थलों को खोलने के आदेश जारी करने के बाद SASB ने अमरनाथ यात्रा की तरीखों का ऐलान कर दिया था। जिसके तहत महज 14 दिन के लिए यात्रा शुरू करने का निर्णय किया था। इसके अनुसार यात्रा 21 जुलाई से शुरू होकर 3 अगस्त को समाप्त होती, लेकिन अब कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए इसे रद्द करने का निर्णय किया है।
यात्रा शुरू करने के लिए ये बनाए गए थे नियम
इससे पहले SASB ने 21 जुलाई से यात्रा शुरू करने के लिए बालटाल मार्ग से ही यात्रा कराने, कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट रखने वालों को अनुमति देने, यात्रा शुरू करने की अनुमति से पहले कोरोना की जांच को क्रॉस-चेक करने, 55 साल से अधिक उम्र के लोगों को यात्रा की अनुमति नहीं देने का निर्णय किया था। इसी तरह बोर्ड ने मंदिर में सुबह और शाम को होने वाली आरती का लाइव प्रसारण करने का भी निर्णय किया था।
इस बार होगी सिर्फ छड़ी मुबारक की पूजा
महंत दिपेंद्र गिरि ने बताया कि 23 जुलाई दशनामी अखाड़ा अमरेश्वर धाम मंदिर में पवित्र छड़ी मुबारक की स्थापना और ध्वजाराेहण होगा। 25 जुलाई काे छड़ी मुबारक श्रीनगर से पवित्र गुफा के लिए प्रस्थान करेगी। तीन अगस्त श्रावण पूर्णिमा की सुबह पवित्र गुफा में प्रवेश करेगी। पवित्र गुफा में हिमलिंग स्वरुप भगवान शिव की आराधना के बाद छड़ी मुबारक दशनामी अखाड़ा लौट आएगी। इस साल की तीर्थयात्रा का विधान भी संपन्न माना जाएगा।
क्या है अमरनाथ यात्रा?
बता दें अमरनाथ तीर्थ स्थल अनंतनाग जिले में समुद्र तल से 3,880 मीटर ऊपर स्थित गुफा में स्थित है। यहां प्रतिवर्ष स्वत: ही बर्फ का शिवलिंग बनता है। अमरनाथ को तीर्थों का तीर्थ कहते हैं। लाखों की संख्या में लोग इसके दर्शन करने पहुंचते हैं।
भारत और जम्मू कश्मीर में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,55,191 पर पहुंच गई है। इनमें से अब तक 28,084 लोगों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या 4,02,529 है। पिछले 24 घंटे में 37,148 नए मामले सामने आए और 587 की मौत हुई है। इसी तरह जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 14,650 हो गई हैं। इनमें से 254 लोगों की मौत हुई है, 8,274 मरीज ठीक हो चुके हैं और 6,122 सक्रिय मामले हैं।