अमरनाथ यात्रा: पाकिस्तान की तरफ से आतंकी हमले का खतरा, यात्रियों को कश्मीर छोड़ने का सुझाव
क्या है खबर?
भारतीय सेना ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तानी आतंकवादियों ने अमरनाथ यात्रा पर हमला करने की कोशिश की।
सेना ने इस बीच ये भी कहा कि उनके पास ये विश्वास करने के पुख्ता सबूत है कि पाकिस्तान और उसकी सेना कश्मीर में आतंक फैलाने में शामिल हैं और घाटी में शांति भंग करने की कोशिश कर रहे हैं।
इस बीच राज्य प्रशासन ने अमरनाथ यात्रियों को कश्मीर छोड़ने का सुझाव दिया है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस
सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस
कश्मीर में अतिरिक्त अर्धसैनिक बलों की तैनाती की खबरों के बीच सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर में साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
जम्मू-कश्मीर DGP दिलबाग सिंह के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन ने पाकिस्तानी मुहर वाली लैंड माइन और अमेरिकी स्निपर राइफल M-24 की तस्वीरों को दिखाया, जो पिछले दिनों सुरक्षा बलों ने अमरनाथ यात्रा के रास्ते पर तलाशी के दौरान प्राप्त किए।
इनके आधार पर उन्होंने पाकिस्तान पर आरोप लगाए।
बयान
"कश्मीर में शांति भंग करने की कोशिश में पाकिस्तान"
सबूत पेश करने के बाद लेफ्टिनेंट जनरल ढिल्लन ने कहा, "पिछले 3 से 4 दिनों में सेना को पाकिस्तानी आतंकवादियों के अमरनाथ यात्रा पर हमला करने की साजिश रचने से संबंधित रिपोर्ट्स मिली हैं।"
उन्होंने आगे कहा कि सेना के पास ये विश्वास करने के कारण हैं कि पाकिस्तान और उसकी सेना कश्मीर में आतंक फैलाने में शामिल हैं और घाटी में शांति भंग करने की कोशिश कर रहे हैं।
भरोसा
सेना का वादा, शांति भंग की हर कोशिश होगी नाकाम
पाकिस्तान पर हमला जारी रखते हुए ढिल्लन ने आगे कहा, "पाकिस्तान और पाकिस्तानी सेना कश्मीर घाटी में शांति भंग करने को लेकर बेकरार हैं। मैं आपको भरोसा दिला सकता हूं कि ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। कश्मीर में कोई शांति भंग नहीं कर सकता, ये हमारा वादा है।"
नियंत्रण रेखा (LoC) पर सीजफायर उल्लंघन और घुसपैठ की कोशिशों पर ढिल्लन ने कहा कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और बहुत शांतिपूर्ण है।
पत्थरबाजी
ढिल्लन ने की कश्मीर की माताओं से अपील
ढिल्लन ने इस बीच कश्मीर का माताओं से अपील करते हुए कहा, "हमने में आतंकवाद का गहराई से अध्ययन किया है। 83 प्रतिशत स्थानीय लोग जो हथियार उठाते हैं, उनका पत्थर फेंकने का इतिहास है।
मैं सभी माताओं से अनुरोध करता हूं, अगर आज आपका बच्चा 500 रुपये के लिए सुरक्षा बलों पर पत्थर फेंक रहा है तो कल वह आतंकवादी बनेगा। आतंकी बनने के एक साल के अंदर वो मारा जाएगा।"
एडवाइजरी
राज्य प्रशासन ने अमरनाथ यात्रियों को जारी की एडवाइजरी
सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद राज्य प्रशासन ने अमरनाथ यात्रियों को एडवाइजरी जारी की।
राज्य के गृह मंत्रालय की ओर से जारी इस एडवाइजरी में आतंकी खतरे की हालिया खुफिया जानकारी को ध्यान में रखते हुए अमरनाथ यात्रियों को कश्मीर में अपना निवास संक्षिप्त करने और जल्दी से जल्दी वापस लौटने के लिए जरूरी कदम उठाने को कहा है।
ये एडवाइजरी अमरनाथ यात्रियों समेत अन्य यात्रियों के बचाव और सुरक्षा की दृष्टि से जारी की गई है।
ट्विटर पोस्ट
अमरनाथ यात्रियों को कश्मीर छोड़ने का सुझाव
JK govt issues security advisory in the interest of #AmarnathYatra pilgrims and tourists, "that they may curtail their stay in the Valley immediately and take necessary measures to return as soon as possible", keeping in view the latest intelligence inputs of terror threats. pic.twitter.com/CzCk6FnMQ6
— ANI (@ANI) August 2, 2019
अतिरिक्त बलों की तैनाती
कश्मीर में 28,000 अतिरिक्त अर्धसैनिक बलों की तैनाती की रिपोर्ट
बता दें कि आज कश्मीर में 28,000 अतिरिक्त अर्धसैनिक बलों की तैनाती किए जाने की रिपोर्ट सामने आई हैं।
इससे पहले केंद्र सरकार ने पिछले हफ्ते 10,000 अतिरिक्त बलों की तैनाती का आदेश जारी किया था।
इन दो आदेशों के बाद कश्मीर में अर्धसैनिक बलों की संख्या लगभग दोगुनी हो गई है।
इसे लेकर घाटी में तनाव और डर का माहौल भी बना है और तमाम कयाम लगाए जा रहे हैं।