
जम्मू-कश्मीर के 95 प्रतिशत पुलिसकर्मी और 91 प्रतिशत स्वास्थ्यकर्मी हो चुके कोरोना वायरस से संक्रमित
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर में लोगों में कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडी का पता लगाने के लिए किए गए सीरोलॉजिकल सर्वे में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं।
श्रीनगर के सरकारी मेडिकल कॉलेज की ओर से कराए गए विशेष सीरो सर्वे में राज्य के 95 प्रतिशत पुलिसकर्मियों और 91 प्रतिशत स्वास्थ्य कर्मियों में एंटीबॉडी पाई गई है।
इसका मतलब यह है कि 95 प्रतिशत पुलिसकर्मी और 91 प्रतिशत स्वास्थ्यकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इसने सरकार की चिंता की बढ़ा दी है।
सीरोलॉजिकल सर्वे
सबसे पहले जानें क्या होता हैं सीरोलॉजिकल सर्वे
किसी आबादी में संक्रमण किस हद तक फैल गया है, यह पता लगाने के लिए सीरोलॉजिकल सर्वे किए जाते हैं। इसमें लोगों के खून में कोरोना वायरस की एंटीबॉडीज की मौजूदगी की जांच की जाती है।
एंटीबॉडीज एक प्रकार की प्रोटीन होती हैं जो हमला करने वाले वायरस से लड़कर उसे खत्म कर करती हैं।
किसी व्यक्ति के खून में कोरोना वायरस के खिलाफ एंटीबॉडीज पाए जाने का मतलब है कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुका है।
खुलासा
सीरो सर्वे में सामने आए चौंकाने वाले तथ्य
NDTV के अनुसार, श्रीनगर के सरकारी मेडिकल कॉलेज में सामुदायिक चिकित्सा विभाग के प्रोफेसर और प्रमुख डॉ सलीम खान ने बताया कि जुलाई में 10 जिलों में सीरो सर्वे किया गया था।
इसमें 731 स्वास्थ्य कर्मियों और 981 पुलिसकर्मियों के सैंपल लिए गए थे। इनकी GMC श्रीनगर के बायोकैमिस्ट्री विभाग ने जांच की थी।
रिपोर्ट में सामने आया कि कुल 95.31 प्रतिशत पुलिसकर्मी और 91.66 प्रतिशत स्वास्थ्य कर्मियों में कोरोना वायरस के खिलाफ एंटीबाडी बनी थी।
वैक्सीनेशन
सीरो सर्वे के दौरान 90.01 प्रतिशत पुलिसकर्मी ले चुके थे वैक्सीन की दोनों खुराक
डॉ खान ने बताया कि जिस समय यह सैंपल लिए गए उस समय 60.33 प्रतिशत स्वास्थ्यकर्मियों ने वैक्सीन की दोनों खुराक ले ली थी और 19.15 प्रतिशत ने एक ही खुराक ली थी। हालांकि, इसके बाद वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या बढ़ गई है।
इसी तरह इस दौरान 90.01 प्रतिशत पुलिसकर्मी वैक्सीन की दोनों खुराक लगवा चुके थे। इसमें यह भी पाया गया कि कश्मीर में कोई भी पुलिसकर्मी कोरोना महामारी से गंभीर रूप से बीमार नहीं हुआ।
आबादी
जम्मू-कश्मीर के 84 प्रतिशत लोगों में भी मिली एंटीबॉडी
डॉ खान ने बताया कि जम्मू-कश्मीर की सामान्य आबादी में 84.3 प्रतिशत लोगों में एंटीबाडी मिली थी। यह देश की औसत 67 प्रतिशत से कहीं ज्यादा अधिक है।
इसी तरह अध्ययन में सात से 18 साल की उम्र के 78 प्रतिशत बच्चों में भी एंटीबॉडी मिली है। यह स्कूल खोलने के लिए अच्छा संकेत है।
इसी तरह 45 वर्ष से अधिक उम्र के 89 प्रतिशत और 18 साल से अधिक उम्र के 84 प्रतिशत लोगों में एंटीबॉडी मिली है।
बयान
गंभीर रूप से बीमार होने से बचाती है वैक्सीन- डॉ खान
डॉ खान ने कहा, "सीरो सर्वे के परिणामों से साफ होता है कि वैक्सीन की दोनों खुराक लगवाने के बाद कोरोना संक्रमण से गंभीर रूप से बीमार होने का खतरा टल जाता है। इसी तरह वैक्सीन मौत के खतरे को भी दूर करती है।"
संक्रमण
भारत और जम्मू-कश्मीर में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 34,403 नए मामले सामने आए और 320 मरीजों की मौत हुई।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,33,81,728 हो गई है। इनमें से 4,44,248 की मौत हो चुकी है।
इसी तरह जम्मू-कश्मीर में संक्रमण के 170 नए मामले सामने आए हैं और एक भी मौत नहीं हुई है। यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,27,466 पर पहुंच गई है। इनमें से अब तक 4,415 की मौत हो चुकी है।