Page Loader
GATE परीक्षा रद्द कराने के लिए 23,000 उम्मीदवारों ने किए हस्ताक्षर, शिक्षा मंत्रालय ने दिया जवाब
5 से 13 फरवरी के बीच आयोजित होगी GATE परीक्षा

GATE परीक्षा रद्द कराने के लिए 23,000 उम्मीदवारों ने किए हस्ताक्षर, शिक्षा मंत्रालय ने दिया जवाब

लेखन तौसीफ
Jan 19, 2022
02:10 pm

क्या है खबर?

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 23,000 से अधिक उम्मीदवारों ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड इन इंजीनियरिंग टेस्ट (GATE) परीक्षा को रद्द कराने की एक ऑनलाइन याचिका का समर्थन किया है। GATE परीक्षा का आयोजन 5 से 13 फरवरी के बीच किया जाना है। इस परीक्षा का आयोजन इंजीनियरिंग और विज्ञान के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश और सार्वजनिक क्षेत्र की कुछ कंपनियों में भर्ती के लिए किया जाता है।

याचिका

याचिका में छात्रों ने क्या कहा?

याचिका में कहा गया है कि तीसरी लहर के साथ कोविड-19 कई राज्यों में तेजी से फैल रहा है। इसमें लिखा है, "इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) कानपुर की तरफ से किए गए अध्ययन समेत कई अध्ययनों का अनुमान है कि तीसरी लहर का चरम फरवरी की शुरूआत में आ सकता है और यह लहर अप्रैल तक समाप्त हो जाएगी। इसलिए कोरोना के चरम से GATE परीक्षाओं के मेल खाने की अधिक संभावना है।"

परीक्षा

GATE परीक्षा स्थगित करने पर नहीं हुई कोई बात- शिक्षा मंत्रालय

इस मुद्दे पर शिक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने हिंदुस्तान टाइम्स अखबार से कहा कि GATE परीक्षा स्थगित करने के बारे में कोई बात नहीं हुई है। उन्होंने कहा, "यह परीक्षा सभी एहतियात के साथ आयोजित की जाएगी और आबादी के एक बड़े वर्ग को पहले ही कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है। परीक्षा को स्थगित करने से लाखों छात्रों का करियर दांव पर लग जाएगा।"

एडमिट कार्ड

GATE 2022 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी

IIT खड़गपुर की तरफ से आयोजित की जा रही GATE परीक्षा हर दिन दो पालियों में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी, वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। GATE परीक्षा के एडमिट कार्ड 15 जनवरी को आधिकारिक वेबसाइट www.gate.iitkgp.ac.in पर जारी किए जा चुके हैं। परीक्षा के नतीजे 17 मार्च, 2022 को घोषित किए जाने की उम्मीद है।

नियम

GATE परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को कोविड-19 नियमों का करना होगा पालन

परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए IIT खड़गपुर ने निर्देश जारी कर कहा है कि बिना मास्क के छात्रों को परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं जाने दिया जाएगा। परीक्षा हॉल में उम्मीदवार की उपस्थिति के दौरान मास्क उचित स्थिति में होना चाहिए। उम्मीदवारों को कोविड-19 से संबंधित प्रोटोकॉल्स का पालन करना होगा। अगर उम्मीदवार में बुखार या खांसी जैसे लक्षण दिखते हैं तो उसे परीक्षा हाल से अलग ले जाकर परीक्षा दिलाई जाएगी।