कोरोना वायरस: भारत के 70 प्रतिशत लोग नहीं लगवाना चाहते हैं वैक्सीन- सर्वे
पूरी दुनिया में हाहाकार मचाने वाली कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए कारगर वैक्सीन को ही एकमात्र सहारा माना जा रहा है। कई फार्मा कंपनियां वैक्सीन तैयार करने में जुटी हैं और कुछ ने वैक्सीन तैयार करने का दावा करते हुए आपातकालीन उपयोग की मंजूरी भी हासिल कर ली है। इसी बीच भारत में हुए एक सर्वे में चौंकाने वाली बात सामने आई है। सर्वे के अनुसार देश के 70 प्रतिशत लोग वैक्सीन लगवाना ही नहीं चाहते हैं।
सामुदायिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने 18,000 लोगों पर किया सर्वे
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार सामुदायिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लोकल सर्किल्स (LocalCircles) ने कोरोना वैक्सीन पर लोगों की राय जानने के लिए देश के 242 जिलों के 18,000 लोगों पर सर्वे किया है। सर्वे में शामिल लोगों में 66 प्रतिशत पुरुष और 34 प्रतिशत महिलाएं शामिल थी। संस्था ने पहला संर्वे 15 से 20 अक्टूबर तक तथा वैक्सीन के आने की उम्मीद में दूसरा सर्वे 10 से 15 दिसंबर के बीच किया है।
69 प्रतिशत लोगों ने वैक्सीन लेने को लेकर जताई अनिच्छा
लोकल सर्किल्स के संस्थापक सचिन तापरिया ने बताया कि अक्टूबर में किए गए सर्वे में 61 प्रतिशत यानी 10,980 लोगों ने वैक्सीन लगाने से इनकार किया था, जबकि दिसंबर में कराए संख्या में वैक्सीन लगवाने के अनिच्छुक लोगों की संख्या बढ़कर 69 प्रतिशत यानी 12,420 पर पहुंच गई। उन्होंने बताया कि लोगों के अनिच्छा जाहिर करने का पीछे सबसे बड़ा कारण वैक्सीन के साइड इफेक्ट का डर और प्रभाविकता पर कम विश्वास होना है।
लोगों के वैक्सीन नहीं लगाने का यह भी है एक कारण
तापरिया ने कहा कि लोगों का वैक्सीन के प्रति अनिच्छा जाहिर करने का दूसरा कारण है कि नवंबर में जहां प्रतिदिन करीब 50,000 संक्रमित सामने आ रहे थे, लेकिन अब यह संख्या 25,000 पर आ गई है। ऐसे में लोगों में डर कम हो गया।
अन्य सर्वे में 45 प्रतिशत ने जताई वैक्सीन लगवाने की इच्छा
इसी तरह वैक्सीन के प्रति स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के दृष्टिकोण को जानने के लिए डॉ अब्दुल गफ्फूर ने भी एक व्यवक्तिगत सर्वे आयोजित किया था। इसमें देश के कुल 1,246 स्वास्थ्यकर्ताओं को शामिल किया गया है। इनमें से 45 प्रतिशत ने वैक्सीन आने पर उसका उपयोग करने की इच्छा जताई, लेकिन 55 प्रतिशत ने इस पर संकोच जाहिर करते हुए नहीं लगवाने या इस पर फिलहाल कोई निर्णय नहीं करने की बात कही है। यह बड़ी चिंता का विषय है।
वैक्सीन को लेकर चल रही फर्जी खबरों पर रोक लगाए सरकार- तापरिया
तापरिया ने कहा कि वर्तमान में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर कोरोना वैक्सीन को लेकर कई तरह की फर्जी और झूठी खबरे चल रही हैं। इससे भी लोगों का वैक्सीन पर भरोसा कम हो रहा है। ऐसे में सरकार को इस तरह की खबरों पर रोक लगाने के लिए कदम उठाने चाहिए। सरकार को वैक्सीन के परीक्षण परिणामों के बारे में भी लोगों को अपडेट करना चाहिए। इससे लोगों में वैक्सीन के प्रति भरोसा बढ़ेगा और वह बेहिचक इसका उपयोग करेंगे।
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक करोड़ पार
भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 25,152 नए मामले सामने आए और 347 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,00,04,599 हो गई है। इनमें से 1,45,136 लोगों को महामारी के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 3,08,751 हो गई है। देश में बीते छह दिन से 30,000 से कम नए मामले सामने आ रहे हैं।