इंस्टाग्राम से रहना चाहते हैं दूर तो ऐसे डिलीट और डीएक्टिवेट करें अपना अकाउंट
अब ज्यादातर लोग अपनी फोटो शेयर करने से लेकर लोगों से जुड़े रहने तक के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम का उपयोग करते हैं। वहीं कई लोग अकाउंट तो बना लेते हैं, लेकिन इसका ज्यादा उपयोग नहीं करते हैं या फिर कुछ समय के लिए इससे दूर रहना चाहते हैं। ऐसे में वे हमेशा के लिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करना या डीएक्टिवेट करना चाहते हैं। अगर आप उनमें से हैं तो यहां से इसके तरीका जानें।
हमेशा के लिए अकाउंट हटाने के लिए करना होगा डिलीट
अगर आप कुछ दिनों के लिए सोशल मीडिया से दूर रहना चाहते हैं तो आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डीएक्टिवेट कर सकते हैं। हालांकि, यह कुछ समय के लिए होगा। आप दोबारा जब चाहे तब अपना अकाउंट एक्टिवेट कर सकते हैं। वहीं अगर आपको दोबारा उसका उपयोग कभी नहीं करना है तो आपको उसे डिलीट करना होगा। इंस्टाग्राम अकाउंट को डीएक्टिवेट करने और डिलीट करने दोनों के तरीके अलग-अलग हैं। इनके लिए आपको अलग-अलग स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
कैसे करें डीएक्टिवेट?
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डीएक्टिवेट करने के लिए आपको लैपटॉप या कंप्यूटर पर इंस्टाग्राम आईडी से लॉग इन करना होगा। बता दें कि इसकी ऐप से आप अपना अकाउंट न तो डिलीट कर सकते हैं और न ही डीएक्टिवेट कर सकते हैं। लॉग इन करने के बाद प्रोफाइल पर जाएं और एडिट प्रोफाइल पर टैप करें। स्क्रॉल डाउन कर नीचे आएं और टेंपरेरी डिसेबल योर अकाउंट के लिए दिए जा रहे ऑप्शन पर टैप करें।
बताना होगा क्यों डीएक्टिवेट करना चाहते हैं अकाउंट
ऐसा करने पर आपके सामने कई सारे ऑप्शन आ जाएंगे, जिसमें से एक सिलेक्ट कर बताएं कि आप अपने अकाउंट को डीएक्टिवेट क्यों करना चाहते हैं। उसके बाद पासवर्ड डालें और फिर टेंपरेरी डिसेबल अकाउंट पर टैप करें। अब अकाउंट डीएक्टिवेट हो जाएगा।
हमेशा के लिए अकाउंट डिलीट करने के लिए अपनाएं ये तरीका
अकाउंट डिलीट करने के लिए यहां दिए गए लिंक पर टैप करना होगा। अब आप सीधा अकाउंट डिलीट करने वाले पेज पर पहुंच जाएंगे। यहां भी आपको एक कारण बताना होगा कि आप क्यों अपना अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते हैं। अब आपको पासवर्ड दर्ज करना होगा। फिर परमानेंट डिलीट माय अकाउंट के लिए दिए जा रहे ऑप्शन पर टैप करना होगा। अब आपका अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा।
अकाउंट डिलीट करने से पहले डाउनलोड कर लें डाटा
हम सलाह देंगे कि अपना अकाउंट डिलीट करने से पहले आपको इंस्टाग्राम का डाटा डाउनलोड कर लेना चाहिए। इसके लिए आप ऐप या वेबसाइट पर जाकर इंस्टाग्राम ओपन करें। फिर सेटिंग में जाकर प्राइवेसी और सिक्योरिटी पर टैप करें। अब स्क्रॉल डाउन कर नीचे आएं और डाटा डाउनलोड के लिए दिए जा रहे ऑप्शन पर टैप करें। इसके बाद रिक्वेस्ट डाउनलोड पर टैप करें। अब 48 घंटे के भातर आपका डाटा आपकी ईमेल आईडी पर डाउनलोड हो जाएगा।