
सूरत: ट्रक ने फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों को कुचला, 15 की मौत
क्या है खबर?
गुजरात के सूरत में मंगलवार तड़के हुए दर्दनाक हादसे में 15 मजदूरों की मौत हो गई और कई घायल हो गए।
ये सभी मजदूर रात को सड़क किनारे बने फुटपाथ पर सो गए थे। मंगलवार तड़के एक अनियंत्रित ट्रक फुटपाथ पर चढ़ गया और यहां सो रहे मजदूरों को कुचल दिया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 12 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।
दुर्घटना
टक्कर लगने से अनियंत्रित हुआ ट्रक
सूरत की SP ऊषा राडा ने बताया ट्रक मांडवी से किम की तरफ जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में सामने से आ रहे गन्नों से लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली से उसकी टक्कर हो गई।
इससे ट्रक का शीशा टूट गया, जिसके बाद ड्राइवर आगे नहीं देख सका। इससे ट्रक से उसका नियंत्रण हट गया और ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे सो रहे मजदूरों पर चढ़ गया।
उन्होंने बताया कि सभी मजदूर निर्माण कार्यों में लगे हुए थे।
जानकारी
ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार
वहीं घटना में घायल हुए लोगों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। यह दुर्घटना सूरत से करीब 60 किलोमीटर दूर कोसांबा गांव के नजदीक हुई है।
आर्थिक मदद
मृतकों के परिजनों के लिए दो-दो लाख मुआवजे का ऐलान
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा कोष (PMCRF) से दो-दो लाख रुपये के मुआवजा का ऐलान किया है।
इस संबंध में ट्वीट करते हुए PMO ने लिखा कि सूरत में हुए हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये का मुआवजा और घायलों को 50,000-50,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी।
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने भी मृतकों को परिजनों को दो-दो लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है।
जानकारी
चमत्कारिक ढंग से बची छह महीने की बच्ची
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फुटपाथ पर सो रहे लोगों में छह महीने की बच्ची भी थी। हादसे में बच्ची चमत्कारिक ढंग से बच गई। हालांकि, उसके माता-पिता की इस हादसे में मौत हो चुकी है। दंपत्ति बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ गांव का रहने वाला था।
ट्वीट
प्रधानमंत्री मोदी ने हादसे पर दुख जताया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूरत हादसे पर ट्वीट कर अपनी संवेदनाएं प्रकट की है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि सूरत में एक ट्रक हादसा बहुत दुखद है। मेरे विचार शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। प्रार्थना है कि घायल जल्द से जल्द ठीक हों।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस घटना पर दुख जताया है। घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करते हुए उन्होंने कहा कि बांसवाड़ा जिले के मजदूरों के साथ हुई दुर्घटना का दुख है।