Page Loader
भोपाल सामूहिक आत्महत्या: ऑनलाइन कंपनी के कर्ज में फंसा था परिवार, साइबर पुलिस से नहीं मिली मदद
भोपाल में सामूहिक हत्या करने वाले परिवार का सुसाइड नोट सामने आया (तस्वीर: ट्विटर/@Mithileshdhar)

भोपाल सामूहिक आत्महत्या: ऑनलाइन कंपनी के कर्ज में फंसा था परिवार, साइबर पुलिस से नहीं मिली मदद

लेखन गजेंद्र
Jul 14, 2023
05:37 pm

क्या है खबर?

मध्य प्रदेश के भोपाल में एक परिवार के सामूहिक आत्महत्या करने के मामले में सुसाइड नोट सामने आया है, जो परिवार के मुखिया ने खुदकुशी से पहले लिखा था। इस सुसाइड नोट में व्यक्ति ने बताया है कि वह कोलंबिया की एक ऑनलाइन कंपनी के कर्ज के चक्कर में फंस गए और उनके साथ काम करने लगे। नुकसान होने पर वह शिकायत लेकर साइबर अपराध कार्यालय पहुंचे तो वहां अधिकारी छुट्टी पर बाहर थे, जिस कारण उन्हें मदद नहीं मिली।

सुसाइड नोट

कंपनी के कहने पर लिया काफी कर्ज

पीडित ने सुसाइड नोट में बताया कि कंपनी का ऑफर संदेश उन्हें व्हाट्सऐप और टेलीग्राम के जरिए मिला था। नौकरी से अतिरिक्त पैसा कमाने के चक्कर में उन्होंने ऑफर स्वीकार कर लिया। उन्होंने कंपनी के कार्य में अपने पैसे भी लगा दिए, जिसमें नुकसान होने लगा। अपने खोए पैसे वापस पाने के लिए कंपनी के जरिए ही उन्होंने कर्ज लिया, जो आसानी से मिल गया, लेकिन वह भी डूब गए। बाद में कंपनी ने उनको धमकाना शुरू कर दिया।

ट्विटर पोस्ट

सुसाइड नोट सोशल मीडिया पर वायरल