Page Loader
गुजरात: जूनागढ़ में बारिश के बीच फ्लाईओवर पर पहुंचा शेर, आसपास से गुजरते रहे वाहन
गुजरात के जूनागढ़ में फ्लाईओवर पर चलता दिखा शेर (प्रतीकात्मक तस्वीर: pexels)

गुजरात: जूनागढ़ में बारिश के बीच फ्लाईओवर पर पहुंचा शेर, आसपास से गुजरते रहे वाहन

लेखन गजेंद्र
Jul 24, 2023
02:50 pm

क्या है खबर?

गुजरात के जूनागढ़ में बारिश के बीच एक शेर जंगल से निकलकर लोगों के बीच आ गया। वह जूनागढ़ के फ्लाईओवर पर बेफिक्री से चलता नजर आया। घटना का वीडियो पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी सैयद सबा करीम ने ट्विटर पर साझा किया। उन्होंने लिखा, 'गुजरात लगातार बारिश से बेहाल है। कई शहरों में बाढ़ जैसे हालात हैं। ऐसे में जंगल के राजा को भी अपने निवास स्थान से मजबूर होकर निकलना पड़ा। भगवान से सामान्य हालात के लिए प्रार्थना करें।'

वायरल

जूनागढ़ में बाढ़ के कारण बह गए हैं कई मवेशी

वीडियो में दिख रहा है कि एक शेर फ्लाईओवर पर आराम से चल रहा है और आसपास से वाहन गुजर रहे हैं। जब कुछ लोगों का ध्यान शेर की तरफ गया तो लोगों ने अपने वाहन रोके। बता दें कि जूनागढ़ में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ में कई मवेशी और वाहन पानी में बह गए हैं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले 24 घंटे में गुजरात में भारी बारिश की संभावना जताई है।

ट्विटर पोस्ट

सड़क पर बेफिक्री से घूमता शेर