पश्चिम बंगाल: धुंध के कारण हुए सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत, 18 घायल
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई और 18 घायल हो गए। धुंध के कारण दृश्यता कम होने के चलते मंगलवार रात को यह हादसा हुआ। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि पत्थर से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर दूसरे कई वाहनों से टकरा गया। टक्कर के बाद ट्रक में रखे पत्थर वाहनों पर आ गिरे।
कैसे हुआ हादसा?
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पत्थर से लदे ट्रक की एक दूसरे वाहन के साथ टक्कर हो गई थी। इससे ड्राइवर का नियंत्रण खो गया और ट्रक डिवाइडर को पार करते हुए सड़क की दूसरी तरफ फिसल गया। इसके बाद दूसरी तरफ से आ रहे दो वाहनों की ट्रक से टक्कर हुई और उसमें लदे पत्थर उन वाहनों पर गिर गए। ट्रक के सामने चल रही एक बस को भी हादसे में नुकसान पहुंचा है।
हादसे में चार वाहन क्षतिग्रस्त
हादसे की जानकारी देते हुए जलपाईगुड़ी के ASP सुमंत रॉय ने बताया कि दुर्घटना में कुल चार वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि जानकारी मिलते ही धूपगुड़ी थाने के लिए पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत और बचाव अभियान शुरू किया। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। सड़क से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाने के लिए कई क्रेन का इस्तेमाल किया गया था। अब रोड़ को ट्रैफिक के लिए खोल दिया गया है।
ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया
रॉय ने आगे बताया कि ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसका इलाज कराया जा रहा है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि हादसे में क्षतिग्रस्त हुई बस में बाराती सवार थे और वो धूपगुड़ी जा रहे थे। मृतकों में चार बच्चे और दो महिलाएं भी शामिल हैं। घायलों में से चार को जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, तीन को नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज और बाकी को जलपाईगुड़ी के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से मुआवजे का ऐलान
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। PMO की तरफ से कहा गया है कि मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये का मुआवजा और घायलों को 50,000-50,000 रुपये की सहायता दी जाएगी।
गुजरात में हुई थी 13 लोगों को मौत
मंगलवार सुबह गुजरात के सूरत में हुई एक अन्य सड़क दुर्घटना में ट्रक से कुचलने के बाद 13 लोगों की मौत हो गई थी। राजस्थान के रहने वाले ये सभी लोग मजदूर थे और निर्माण कार्यों के लिए गुजरात गए थे। काम के बाद ये सभी लोग सड़क किनारे सो गए थे। मंगलवार सुबह ट्रैक्टर से टक्कर के बाद अनियंत्रित हुआ ट्रक इनको कुचलता हुआ ऊपर से निकल गया था। प्रधानमंत्री मोदी ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया था।