LOADING...
गुजरात में भारी बारिश: 12 हाईवे बंद, जूनागढ़ में 4 घंटे में 10 इंच बरसे बादल
गुजरात में भारी बारिश के बाद कई शहरों में सड़कें जलमग्न हो गई हैं

गुजरात में भारी बारिश: 12 हाईवे बंद, जूनागढ़ में 4 घंटे में 10 इंच बरसे बादल

लेखन आबिद खान
Jul 23, 2023
12:52 pm

क्या है खबर?

गुजरात में भारी बारिश के बाद कई जिलों में हालात खराब हैं। गुजरात के जूनागढ़ में शनिवार दोपहर को 4 घंटे में 10 इंच बारिश होने से पूरा शहर तरबतर हो गया। कई मकान डूब गए और सड़कों पर खड़ी गाड़ियां तिनकों की तरह बह गईं, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। प्रशासन ने पूरे जूनागढ़ में धारा 144 लगा दी है और लोगों को बिना जरूरत घर से बाहर न निकलने को कहा गया है।

मवेशी

जूनागढ़ में 1 व्यक्ति की मौत, 30 मवेशी बह गए

जूनागढ़ में बारिश के बाद दीवार गिरने से 1 व्यक्ति की दबकर मौत हो गई है। यहां के भवनाथ इलाके में एक तबेले में बाढ़ का पानी भरने से 30 से ज्यादा पशुओं की बहने से मौत हो गई। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मवेशियों को बहते हुए देखा जा सकता है। दुर्वेशनगर, गणेश नगर और जोशीपारा इलाकों में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। यहां पक्के मकानों के डूबने और कच्चे मकानों के टूटने की खबर है।

ट्विटर पोस्ट

जूनागढ़ में बचाव कार्य में जुटा NDRF दल 

Advertisement

नवसारी

नवसारी में भी 6 इंच बारिश

गुजरात के नवसारी जिले में भी केवल 4 घंटे में 6 इंच बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। सड़कों पर कमर तक पानी भर गया है और कई निचले इलाके डूब गए हैं। तेज बारिश के बाद कालवा नदी उफान पर आ गई है। एक गैस एजेंसी के गोदाम से 50 से ज्यादा सिलेंडर बहने की खबर है। वडोदरा में भी शनिवार को 5 इंच बारिश होने से पूरा शहर जलमग्न हो गया।

Advertisement

बचाव

736 लोग सुरक्षित स्थान पर भेजे गए

गुजरात में शनिवार को तेज बारिश के बाद पोरबंदर और कच्छ से गुजरने वाले 2 राष्ट्रीय राजमार्ग और 10 राज्य राजमार्गों को बंद कर दिया गया है। इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए गुजरात राहत आयुक्त आलोक पांडे ने कहा कि 736 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है और लगभग 358 लोगों को बचाया गया है। राज्य के 302 सड़क मार्ग या तो आंशिक या पूरी तरह से बंद हो गए हैं।

मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने की समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शनिवार देर रात गांधीनगर में समीक्षा बैठक कर सभी जिला प्रमुखों से हालात का जायजा लिया। राज्य में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की कुल 9 टीमें तैनात की गई हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में अहमदाबाद एयरपोर्ट के रनवे और टर्मिनल क्षेत्र में पानी भरा दिखाई दे रहा है। एयरपोर्ट प्रशासन ने लोगों को पार्किंग से बचने की सलाह दी है।

जानकारी

कई इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने जूनागढ़ में आज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। कल दोपहर तक गिर-सोमनाथ, जूनागढ़, कच्छ, पोरबंदर और दक्षिण गुजरात के वलसाड, नवसारी में भारी बारिश की संभावना जताई है।

Advertisement