ED का दावा- सिर्फ माल्या-नीरव ही नहीं, पिछले कुछ समय में देश से भागे 36 कारोबारी
नीरव मोदी और विजय माल्या समेत 36 ऐसे कारोबारी हैं जो पिछले कुछ समय से देश से बाहर भागे हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोर्ट को यह जानकारी देते हुए अगस्ता वेस्टलैंड मामले में पकड़े गए रक्षा बिचौलिये सुशेन कुमार गुप्ता की जमानत याचिका का विरोध किया। ED ने कहा कि उनके जैसे आपराधिक मामलों वाले 36 कारोबारी देश से फरार हैं। इनमें से विजय माल्या और नीरव मोदी के मामला लगातार चर्चा में रहता है।
माल्या, मोदी और संदेसरा बंधु भगौड़े कारोबारियों में शामिल
ED ने स्पेशल जज अरविंद कुमार को यह जानकारी दी। अगस्ता वेस्टलैंड मामले में गिरफ्तार हुए सुशेन ने यह कहते हुए कोर्ट में याचिका लगाई थी कि वह पूरी तरह समाज से जुड़े हुए थे। इसके विरोध में जांच एजेंसी के वकील ने कहा की माल्या, ललित, नीरव, मेहुल और संदेसरा भाई भी समाज से जुड़े थे, इसके बावजूद वे देश छोड़कर भाग गए। उन्होंने कहा कि ऐसे 36 कारोबारी हैं, जो पिछले कुछ सालों में देश छोड़कर भागे हैं।
जमानत याचिका पर सुरक्षित रखा फैसला
बहस के दौरान ED की वकील संवेदना वर्मा ने कोर्ट को बताया कि एजेंसी की जांच अहम मोड़ है। एजेंसी यह जानने का प्रयास कर रही थी कि सुशेन की डायरी में 'RG' किसे बताया गया है। संवेदना ने सुशेन पर गवाहों को प्रभावित करने का आरोप लगाते हुए कोर्ट को बताया कि उन्होंने इस मामले में सबूत नष्ट करने की भी कोशिश की। इसके बाद कोर्ट ने जमानत याचिका पर 20 अप्रैल तक फैसला सुरक्षित रख लिया है।
ED दायर कर चुकी है चार्जशीट
सुशेन ने यह कहते यह कोर्ट से जमानत मांगी थी कि एजेंसी ने अपनी जांच पूरी करने के बाद चार्जशीट दायर कर दी है। जमानत याचिका ने सुशेन ने कहा कि उनकी पुरानी गतिविधियों को देखकर उन्हें जमानत दी जा सकती है, जब उन्होंने समन देने पर जांच में सहयोग दिया था। बता दें, ED ने सुशेन को प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत गिरफ्तार किया था।
लंदन की जेल में है नीरव मोदी
भगौड़ा कारोबारी नीरव मोदी इन दिनों लंदन की एक जेल में बंद है। पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव की जमानत याचिका को मार्च में लंदन की अदालत रद्द कर चुकी है। अदालत ने कहा कि यह मानने की पर्याप्त सबूत हैं कि नीरव आत्मसमर्पण नहीं करेगा। जानकारी के लिए बता दें कि 18 अप्रैल को ED नीरव की 13 कारों की नीलामी करेगी। ED के नीरव पर 97 करोड़ रुपये बकाया है।