जल्द हो सकती है नीरव मोदी की गिरफ्तारी, अदालत ने जारी किया वारंट

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) से धोखाधड़ी के आरोपी और भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी की जल्द ही गिरफ्तारी हो सकती है। लंदन में रह रहे नीरव के खिलाफ वेस्टमिंस्टर की अदालत ने गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा नीरव के प्रत्यर्पण को लेकर दी गई अर्जी को स्वीकारते हुए उसके खिलाफ वारंट जारी किया है। कहा जा रहा है कि इससे नीरव के भारत प्रत्यर्पण की प्रक्रिया की शुरूआत हो सकेगी।
ED Sources: London's Westminster Court has issued arrest warrant against Nirav Modi. India had requested his extradition from the UK pic.twitter.com/DeQZ2B5DpY
— ANI (@ANI) March 18, 2019
सूत्रों के मुताबिक, अदालत के इस वारंट के बाद नीरव मोदी को गिरफ्तार कर इस शर्त पर जमानत दी जाएगी कि वह देश छोड़कर नहीं जा सकता। इसके बाद उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू होगी। बताया जा रहा है कि शराब कारोबारी विजय माल्या के मामले में भी ऐसी ही प्रक्रिया का पालन किया जाएगा। अदालत ने माल्या के प्रत्यर्पण की अनुमति दे दी और फिलहाल उसका मामला इंग्लैंड के गृह मंत्रालय के पास लंबित है।
नीरव मोदी का कुछ दिन पहले एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह लंदन की सड़कों पर घूमता दिख रहा है। ब्रिटिश न्यूजपेपर 'द टेलीग्राफ' ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि नीरव मोदी अब में हीरे का कारोबार कर रहा है।
'द टेलीग्राफ' के एक पत्रकार ने भगोड़े नीरव को लंदन की सड़कों पर घूमते हुए पकड़ा है। इस दौरान पत्रकार ने नीरव से कई सवाल किए, जिसमें से किसी का भी उसने जबाव नहीं दिया। 'द टेलीग्राफ' ने इसका वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में नीरव 'ऑस्ट्रिच हाइड' की एक जैकेट में नजर आ रहा है, जिसकी कीमत 9 लाख से ऊपर है। उसकी दाढ़ी भी बढ़ी हुई नजर आ रही है।
बता दें कि नीरव मोदी और उसका मामा मेहुल चोकसी 13,600 करोड़ रुपए के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले में मुख्य आरोपी हैं। इन दोनों ने फर्जी दस्तावेजों के सहारे भारत के कई बैंकों से कर्ज लिया था। दोनों घोटाला सामने आने से कुछ हफ्ते पहले ही जनवरी 2018 में देश छोड़कर भाग गए थे। नीरव जहां लंदन में रह रहा है, वहीं चोकसी ने एंटीगुआ और बरमूडा की नागरिकता ले ली है और वहीं रह रहा है।
बता दें कि भारत सरकार ने नीरव के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया हुआ है। इसके अलावा सरकार ने इंग्लैंड के अधिकारियों से उसके भारत प्रत्यर्पण की मांग भी की है। इस बीच प्रवर्तन निदेशालय (ED) अभी तक देश-विदेश में उसकी 1,725.36 करोड़ की संपत्ति जब्त कर चुकी है। इसके अलावा नीरव मोदी के समूह से संबंधित 489.75 करोड़ रुपये के हीरे, सोना, बुलियन, आभूषण और अन्य कीमती सामान भी जब्त किया गया है।