लंदन की सड़कों पर 9 लाख की जैकेट पहने खुलेआम घूमता नजर आया भगोड़ा नीरव मोदी
भारत में हजारों करोड़ का घोटाला करके भागा हीरा व्यापारी नीरव मोदी लंदन की सड़कों पर खुलेआम घूम रहा है। लंदन के वेस्ट एंड इलाके में उसे एक महंगी जैकेट में खुलेआम घूमते हुए देखा गया है। खबरों के अनुसार, भगोड़ा नीरव वहां हीरो का व्यापार भी कर रहा है। वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। बता दें कि सरकार, इंग्लैंड से नीरव के प्रत्यर्पण की मांग कर चुकी है।
'द टेलीग्राफ' के पत्रकार ने लगाया नीरव मोदी का पता
'द टेलीग्राफ' के एक पत्रकार ने भगोड़े नीरव को लंदन की सड़कों पर घूमते हुए पकड़ा है। इस दौरान पत्रकार ने नीरव से कई सवाल किए, जिसमें से किसी का भी उसने जबाव नहीं दिया। 'द टेलीग्राफ' ने इसका वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में नीरव 'ऑस्ट्रिच हाइड' की एक जैकेट में नजर आ रहा है, जिसकी कीमत 9 लाख से ऊपर है। उसकी दाढ़ी भी बढ़ी हुई नजर आ रही है।
बेखौफ नजर आ रहा है भगोड़ा नीरव
आलीशान फ्लैट में रह रहा है भगोड़ा मोदी
रिपोर्ट के अनुसार, नीरव लंदन के सेंटर पॉइंट टावर ब्लॉक स्थित तीन बेडरूम के आलीशान फ्लैट में रह रहा है। फ्लैट का किराया लगभग 15 लाख रुपये के करीब बताया जा रहा है। इंग्लैड सरकार में अपने सूत्रों के हवाले से अखबार ने बताया है कि कार्य और पेंशन विभाग ने नीरव को एक 'नेशनल इंश्योरेंस नंबर' दिया है, जिसकी मदद से वह भारत की वांछित लिस्ट में होने के बावजूद अपना बैंक अकाउंट ऑनलाइन चला सकता है।
कांग्रेस का प्रधानमंत्री मोदी से सवाल
कांग्रेस ने वीडियो सामने आने के बाद प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, "द टेलीग्राफ के पत्रकार नीरव मोदी का पता लगाने में कामयाब रहे तो मोदी सरकार ऐसा क्यों नहीं कर पाई? मोदी किसको बचाने की कोशिश कर रहे हैं? खुद को, नीरव मोदी को या उन लोगों को जिन्होंने उसके भागने में मदद की।" बता दें कि नीरव के अलावा विजय माल्या भी भाजपा के कार्यकाल में देश से भागा था।
कांग्रेस का सवाल- किसको बचा रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी?
PNB घोटाले का मुख्य आरोपी है नीरव
बता दें कि नीरव मोदी और उसका मामा मेहुल चोकसी 13,600 करोड़ रुपए के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले में मुख्य आरोपी हैं। इन दोनों ने फर्जी दस्तावेजों के सहारे भारत के कई बैंकों से कर्ज लिया था। दोनों घोटाला सामने आने से कुछ हफ्ते पहले ही जनवरी 2018 में देश छोड़कर भाग गए थे। नीरव जहां लंदन में रह रहा है, वहीं चोकसी ने एंटीगुआ और बरमूडा की नागरिकता ले ली है और वहीं रह रहा है।
नीरव के नाम जारी है रेड कॉर्नर नोटिस
बता दें कि भारत सरकार ने नीरव के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया हुआ है। इसके अलावा सरकार ने इंग्लैंड के अधिकारियों से उसके भारत प्रत्यर्पण की मांग भी की है। इस बीच प्रवर्तन निदेशालय (ED) अभी तक देश-विदेश में उसकी 1,725.36 करोड़ की संपत्ति जब्त कर चुकी है। इसके अलावा नीरव मोदी के समूह से संबंधित 489.75 करोड़ रुपये के हीरे, सोना, बुलियन, आभूषण और अन्य कीमती सामान भी जब्त किया गया है।