अगस्ता वेस्टलैंड मामलाः ED का दावा- क्रिश्चियन मिशेल ने लिया सोनिया गांधी का नाम
अगस्ता वेस्टलैंड के बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल ने पूछताछ में सोनिया गांधी का नाम लिया है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पटियाला हाउस कोर्ट में यह जानकारी दी है। हालांकि, एजेंसी ने यह नहीं बताया कि उसने यह नाम किस संदर्भ में लिया है। बता दें, मिशेल को इस महीने की शुुरुआत में दुबई से भारत प्रत्यर्पित किया गया था। तब से CBI और ED इस मामले में लगातार उससे पूछताछ करने में जुटी हुई है।
'इटली की महिला के बेटे का जिक्र'
ED ने कोर्ट में यह भी दावा किया कि मिशेल ने 'इटली की महिला के बेटे' का जिक्र किया और बताया कि वह 'देश के अगले प्रधानमंत्री' बनने जा रहे हैं। साथ ही ED ने कोर्ट को बताया कि मिशेल के पास यह भी जानकारी है कि इस डील से हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को बाहर कर उसकी जगह टाटा को लाया गया। कोर्ट ने मिशेल को 7 दिन के लिए ED की कस्टडी में भेजने का आदेश दिया है।
कांग्रेस ने कहा- मिशेल पर दबाव
क्रिश्चियन मिशेल द्वारा सोनिया गांधी का नाम लेने पर कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह ने कहा कि मिशेल पर सरकार का दबाव है। पूर्व केंद्रीय मंत्री सिंह ने कहा कि मिशेल पर एक परिवार विशेष का नाम लेने का दबाव है। चौकीदार क्यों सरकारी एजेंसियों पर एक परिवार का नाम लेने का दबाव डाल रहे हैं? भाजपा के स्क्रिप्ट राइटर लंबे समय से इस पर काम कर रहे हैं।
क्या है अगस्ता-वेस्टलैंड डील
भारतीय वायुसेना ने 2010 में 12 हेलिकॉप्टर की खरीद के लिए अगस्ता-वेस्टलैंड के साथ Rs. 3,600 करोड़ का सौदा किया था। आरोप लगे कि डील को पाने के लिए कंपनी ने भारतीय राजनेताओ और अधिकारियों को रिश्वत देने के लिए मिशेल को Rs. 350 करोड़ दिए थे। आरोप सामने आने के बाद तत्कालीन सरकार ने 2013 में डील रद्द कर CBI जांच के आदेश दिये। जिस वक्त करार पर रोक लगी उस वक्त भारत 30 फीसदी भुगतान कर चुका था।
कौन हैं क्रिश्चियन मिशेल
मिशेल पर अगस्ता-वेस्टलैंड डील में सह-आरोपियों के साथ मिलकर आपराधिक षड्यंत्र रचने का आरोप है। मिशेल कंपनी के साथ 1980 के दशक से साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले उसके पिता भी कंपनी के लिए भारतीय क्षेत्र के परामर्शदाता रह चुके हैं। कंपनी के प्रवक्ता ने मिशेल को 'ऐतिहासिक परामर्शदाता' बताया था। वे भारतीय वायुसेना, रक्षा मंत्रालय और दूसरे अधिकारियों के नेटवर्क के जरिए रक्षा खरीद के लिए बतौर बिचौलिया काम कर रहे थे।