महाराष्ट्र: बीते चार दिनों में कोरोना संक्रमित पाए गए 300 से अधिक डॉक्टर
बीते चार दिनों में महाराष्ट्र के अलग-अलग अस्पतालों के 300 से अधिक डॉक्टर कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर (MARD) के प्रमुख डॉ अविनाश दहीफाले ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पिछले चार दिनों में 338 डॉक्टरों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इसके अलावा पिछले कुछ दिनों में मुंबई समेत कई शहरों के विभिन्न अस्पतालों के सैकड़ों दूसरे कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।
जेजे अस्पताल के 100 से अधिक स्वास्थ्यकर्मी पाए गए संक्रमित
बीते दिन मुंबई के जेजे अस्पताल के 100 से अधिक डॉक्टरों और दूसरे स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना से संक्रमित पाया गया था। यहां भर्ती दूसरी बीमारियों के मरीज भी संक्रमण से नहीं बच पाए हैं। यहां संक्रमण इतनी तेज रफ्तार से फैला है कि कुछ ही दिनों में जेजे अस्पताल से जुड़े सेंट जॉर्ज और जीटी अस्पतालों के कोरोना वार्ड पूरी तरह भर गए हैं और डॉक्टरों के इलाज के लिए एक अलग वार्ड बनाना पड़ा है।
"डॉक्टरों को मिले ठीक होने का पर्याप्त समय"
डॉ दहीफाले ने मांग की है कि डॉक्टरों को उच्च स्तरीय इलाज मुहैया कराना चाहिए और उन्हें ठीक होने के लिए पर्याप्त समय मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस लहर ने स्वास्थ्यकर्मियों पर बोझ बढ़ा दिया है।
दूसरे शहरों में भी संक्रमित हो रहे स्वास्थ्यकर्मी
ओमिक्रॉन वेरिएंट के प्रसार के बीच मुंबई के अलावा दिल्ली, पटना, चंडीगढ़ समेत कई बड़े शहरों में सैकड़ों स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित पाए जा चुके हैं। इसी सप्ताह दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) और सफदरजंग अस्पताल के करीब 50 डॉक्टरों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसके बाद इनके संपर्क में आए दूसरे डॉक्टर आइसोलेशन में चले गए हैं। दिल्ली के ही राममनोहर लोहिया अस्पताल के 38 डॉक्टरों समेत 45 स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित हो चुके हैं।
चिंता बढ़ा रहा स्वास्थ्यकर्मियों में फैलता संक्रमण
चंडीगढ़ में भी ऐसी ही स्थिति बनी हुई है। यहां 26 दिसंबर के बाद से डॉक्टरों समेत करीब 200 स्वास्थ्यकर्मियों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। वहीं पटना में भी 100 से अधिक डॉक्टर संक्रमित पाए गए थे। ओमिक्रॉन की लहर के कारण मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में स्वास्थ्य व्यवस्था पहले ही बोझ तले दबी हुई है और स्वास्थ्यकर्मियों में फैलते संक्रमण ने चिंता और बढ़ा दी है।
देश में कल मिले एक लाख से अधिक मरीज
भारत में पिछले बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,17,100 नए मामले सामने आए और 302 मरीजों की मौत दर्ज हुई। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,52,26,386 हो गई है। इनमें से 4,83,178 लोगों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या तेजी से बढ़कर 3,71,363 हो गई है। ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण आई कोरोना की तीसरी लहर में पहली बार दैनिक मामले एक लाख से पार हुए हैं।
फ्रांस में काम पर लौटेंगे संक्रमित स्वास्थ्यकर्मी
ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण नई लहर का सामना कर रहे फ्रांस ने कुछ कोरोना संक्रमित स्वास्थ्यकर्मियों को काम करने की इजाजत दी है। कोरोना के अभूतपूर्व मामलों के कारण फ्रांस इन दिनों अस्पतालों में स्वास्थ्यकर्मियों की कमी महसूस कर रहा है। अब ऐसे संक्रमित स्वास्थ्यकर्मी काम पर लौटने को स्वतंत्र होंगे, जिन्हें खांसी और छींकें नहीं आ रही हैं। सरकार का कहना है कि स्वास्थ्य सेवाएं जारी रखने के लिए ऐसा करना पड़ा है।