कोरोना के कारण टल सकती है प्रभास और पूजा हेगड़े की फिल्म 'राधे श्याम' की रिलीज
कोरोना महामारी की वजह से एक बार फिर से सिनेमाघर बंद किए जा रहे हैं। कई राज्यों में पहले ही यह घोषणा की जा चुकी है। लगातार नई-नई पाबंदियां राज्य सरकारें लगा रही हैं, जिसका खामियाजा बॉलीवुड से लेकर तमाम भाषाओं की फिल्मों को हो रहा है। 'जर्सी' और 'RRR' के बाद अब कोरोना के कारण प्रभास और पूजा हेगड़े की फिल्म 'राधे श्याम' की रिलीज डेट भी स्थगित हो सकती है। आइए पूरी खबर जानते हैं।
निर्देशक ने कही ये बात
ईटाइम्स के मुताबिक, फिल्म के निर्देशक राधाकृष्ण कुमार तय तारीख पर फिल्म रिलीज करना चाहते थे। अब भी उनका बदलाव करने का इरादा नहीं है, लेकिन उन्होंने कहा कि अगर कोरोना पर लगाम नहीं लगी तो रिलीज डेट आगे बढ़ानी पड़ेगी। कोविड-19 मामलों में वृद्धि और ओमिक्रॉन के कारण कुछ राज्यों में थिएटर बंद कर दिए गए हैं, जिसके चलते फिल्म की कमाई प्रभावित होगी। लिहाजा निर्माताओं के पास फिल्म को आगे बढ़ाने के सिवा कोई विकल्प भी नहीं है।
'जर्सी' और 'RRR' पर भी लगा कोरोना का ग्रहण
कोरोना के कारण सबसे पहले शाहिद कपूर की फिल्म 'जर्सी' की रिलीज स्थगित करने की घोषणा हुई थी। यह 31 दिसंबर को सिनेमाघरों में आने वाली थी, लेकिन इसे अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया। बॉलीवुड और साउथ के सितारों से सजी फिल्म 'RRR' 7 जनवरी को रिलीज होने की राह पर चल पड़ी थी, लेकिन हालात देखते हुए इसकी रिलीज भी टाल दी गई। अक्षय कुमार की फिल्म 'पृथ्वीराज' का ट्रेलर भी कोरोना के कारण होल्ड पर है।
जानिए फिल्म 'राधे श्याम' के बारे में
बात करें 'राधे श्याम' की तो इसमें प्रभास और पूजा के अलावा सचिन खेडेकर, भाग्यश्री, प्रियदर्शी, मुरली शर्मा, साशा चेत्री और कुणाल रॉय कपूर भी नजर आएंगे। फिल्म में प्रभास के कपड़ों पर लगभग छह करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। फिल्म की प्रेम कहानी 1970 के दशक की है। इसका ट्रेलर दर्शकों को बेहद पसंद आया है। फिल्म की रिलीज डेट 14 जनवरी तय की गई है। यह तमिल, तेलुगु के अलावा कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज होगी।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
'राधे श्याम' से प्रभास और पूजा पहली बार साथ आए हैं। उन्हें कभी साथ काम करने का मौका नहीं मिला। ट्रेलर में प्रभास और पूजा की केमिस्ट्री देखने लायक है। उन्हें देख यह बिल्कुल नहीं लगा कि वे पहली बार स्क्रीन शेयर कर रहे हैं।
देश में कैसे हैं कोरोना के हालात?
भारत में बीते दिन कोरोना के 33,750 नए मामले सामने आए और 123 मरीजों की मौत हुई। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,49,22,882 हो गई है और 4,81,893 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,45,582 हो गई है। देश में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में अब तक 66,99,868 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं और 1,41,542 लोगों की मौत हुई है। देश में ओमिक्रॉन के 1,700 मामले सामने आ चुके हैं।