लद्दाख: LAC के पास थोइज एयरबेस पर नागरिक हवाई अड्डे का काम शुरू
भारत ने लद्दाख क्षेत्र में चीन से लगी वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास नुब्रा क्षेत्र में थोइज एयरबेस पर एक नए टर्मिनल भवन के निर्माण पर काम शुरू कर दिया है। यह एक सैन्य हवाई अड्डा है और इसका इस्तेमाल अभी सशस्त्र बलों और कुछ नागरिक उड़ानों के लिए होता है, लेकिन सरकार की यहां से अधिक यात्री उड़ानें संचालित करने की योजना है। नए टर्मिनल निर्माण के लिए सरकार एक सलाहकार भी नियुक्त करने जा रही है।
5,300 वर्गमीटर में होगा नए हवाई टर्मिनल का निर्माण
न्यूज 18 की रिपोर्ट्स के अनुसार, लद्दाख को जल्द अपना दूसरा नागरिक हवाई अड्डा मिलने वाला है और इससे LAC के पास देश के सुदूर कोनों तक भी नागरिकों को हवाई कनेक्टिविटी मिलेगी। इस क्रम में लद्दाख के थोइज हवाई अड्डे पर जल्द 5,300 वर्गमीटर क्षेत्र के साथ एक नए केंद्रीय वातानुकूलित घरेलू यात्री टर्मिनल भवन निर्माण होने वाला है। सरकार ने इस नए टर्मिनल प्रोजेक्ट की लागत 130 करोड़ रुपये आंकी है।
नए हवाई अड्डे के लिए किया जाएगा विस्तृत यात्री सर्वेक्षण
रिपोर्ट के अनुसार, नए टर्मिनल की इमारत में आधुनिक संरचना के साथ स्थानीय वास्तुकला, संस्कृति और विरासत की झलक देखने को मिलेगी और इन्हीं पहलुओं को ध्यान में रखकर इसका निर्माण और आतंरिक सजावट की जानी है। इसके अलावा, जनसांख्यिकी के संदर्भ में नए हवाई अड्डे के जलग्रहण क्षेत्र और यात्री प्रोफाइल का आकलन करने के लिए एक विस्तृत यात्री सर्वेक्षण भी किया जाएगा। इसमें नागरिकों की यात्रा का उद्देश्य, व्यय व्यवहार और आय समूह आदि का उल्लेख शामिल रहेगा।
स्थानीय लोग नए हवाई अड्डे की कर रहे थे मांग
लद्दाख में स्थानीय लोग लंबे समय से अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए थोइज में एक नागरिक हवाई अड्डे की मांग करते आ रहे हैं। लद्दाख के सांसद जामयांग त्सेरिंग नामग्याल ने भी सरकार से थोइज में एक नागरिक हवाई अड्डा निर्माण का अनुरोध किया था। अब सरकार ने यहां हवाई अड्डे के विस्तार की हामी भर दी है। नए टर्मिनल भवन में सिविल एन्क्लेव में प्रस्थान और आगमन क्षेत्र, सुरक्षा होल्ड क्षेत्र और अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी।
सीमा सुरक्षा को मजबूत कर रहा है भारत
2020 से पूर्व लद्दाख इलाके में भारत- चीन के सैनिक के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में चीन की विस्तारवादी नीति को देखते हुए भारत अपनी सीमा सुरक्षा को लगातार मजबूत कर रहा है। हाल में सड़क सीमा संगठन (BRO) ने नुब्रा घाटी में ससोमा से काराकोरम दर्रे के पास तक सड़क निर्माण का कार्य तेज किया है। अब भारत को सीमा क्षेत्र में नए नागरिक हवाई अड्डे के निर्माण से भी रणनीतिक तौर अधिक मजबूती मिलेगी।