Page Loader
गुजरात के सूरत हवाई अड्डे को मिला अंतरराष्ट्रीय दर्जा
गुजरात के सूरत हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय दर्जा मिला (तस्वीर: एक्स/@aaistvairport)

गुजरात के सूरत हवाई अड्डे को मिला अंतरराष्ट्रीय दर्जा

लेखन गजेंद्र
Jan 31, 2024
06:24 pm

क्या है खबर?

गुजरात के सूरत हवाई अड्डे को पूर्ण रूप से अंतरराष्ट्रीय दर्जा मिल गया है। केंद्र सरकार ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है। नागर विमानन मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि सूरत हवाई अड्डे को तत्काल प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा घोषित किया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सूरत हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाई घोषित करने के प्रस्ताव को दिसंबर में मंजूरी दे दी थी।

हवाई अड्डा

प्रधानमंत्री ने दिसंबर में नए टर्मिनल का किया था उद्घाटन 

दिसबंर, 2023 में कैबिनेट के सूरत हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय दर्जा देने के 2 दिन बाद प्रधानमंत्री मोदी ने हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया था। इसके बाद वह सूरत में दुनिया के सबसे बड़े कार्यालय स्पेस सूरत डायमंड बोर्स (SDB) के शुभारंभ पर पहुंचे थे। कैबिनेट फैसले के बाद प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा था, 'सूरत गतिशीलता, नवीनता और जीवंतता का पर्याय है, हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय दर्जा देने से कनेक्टिविटी और वाणिज्य को बढ़ावा मिलेगा।'

ट्विटर पोस्ट

अधिसूचना जारी होने के बाद भाजपा सांसद ने ट्वीट किया