LOADING...
भारतीय स्मार्टफोन बाजार में पहली छमाही में हुआ मामूली सुधार, जानिए कितनी रही बिक्री 
2025 की पहली छमाही में स्मार्टफोन बिक्री में मामूली सुधार हुआ है (तस्वीर: पिक्साबे)

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में पहली छमाही में हुआ मामूली सुधार, जानिए कितनी रही बिक्री 

Aug 11, 2025
04:42 pm

क्या है खबर?

भारत ने इस साल की पहली छमाही में 7 करोड़ स्मार्टफोन बेचते हैं। IDC के वर्ल्डवाइड क्वार्टरली मोबाइल फोन ट्रैकर के अनुसार, इसमें सालाना 0.9 फीसदी की वृद्धि दर्ज हुई है। इस उछाल का श्रेय दूसरी तिमाही में 7.3 फीसदी की सालाना वृद्धि और 3.7 करोड़ तक पहुंची बिक्री को जाता है। इसमें कई मॉडल्स के लॉन्च, पुराने मॉडल्स की कीमतों में कटौती, बेहतर ऑफलाइन मार्जिन और मजबूत मार्केटिंग का योगदान मिला।

कंपनियां 

यह कंपनी रही बिक्री में सबसे आगे

आईफोन निर्माता ऐपल की बिक्री सालाना 21.5 फीसदी बढ़कर पहली छमाही में 59 लाख हो गई, जिसमें आईफोन 16 भारत का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल बनकर उभरा, जिसकी कुल बिक्री में हिस्सेदारी 4 फीसदी रही। वीवो ने लगातार 6 तिमाही में अपना शीर्ष स्थान बनाए रखा। उसके बाद सैमसंग और ओप्पो का स्थान रहा। नथिंग और iQOO ने क्रमशः 84.9 फीसदी और 68.4 फीसदी की सबसे तेज वृद्धि दर्ज की है।

सेगमेंट 

किस मूल्य वर्ग में कितनी हुई वृद्धि?

2025 की दूसरी तिमाही औसत विक्रय मूल्य ने रिकॉर्ड 275 डॉलर (करीब 24,000 रुपये) का आंकड़ा छुआ, जो पिछले साल की समान अवधि से 10.8 फीसदी अधिक है। एंट्री-लेवल (करीब 8,700 रुपये से कम) सेगमेंट में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 22.9 फीसदी की वृद्धि हुई, जबकि मिड-प्रीमियम (35,000-52,000 रुपये) और प्रीमियम (52,000-70,000 रुपये) सेगमेंट में क्रमशः 39.5 फीसदी और 96.4 फीसदी की वृद्धि हुई। सुपर-प्रीमियम (70,000 रुपये से अधिक) श्रेणी में 15.8 फीसदी की वृद्धि हुई।